Advertisement

दिल्ली: MCD कर्मचारियों की हड़ताल दो दिनों के लिए खत्म, 10 को सुनवाई

यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एमसीडी ने 10 फरवरी तक हड़ताल खत्म कर दी है. बुधवार को हाई कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई होगी.

फिलहाल दो दिनों के लिए हड़ताल वापस लेने का ऐलान फिलहाल दो दिनों के लिए हड़ताल वापस लेने का ऐलान
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 13 दिनों से चली आ रही MCD कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को अस्थाई रूप से खत्म हो गई है. यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एमसीडी ने 10 फरवरी तक हड़ताल खत्म कर दी है. बुधवार को हाई कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई होगी.

मांगें नहीं मानीं तो दोबारा हड़ताल
दिल्ली में एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने फिलहाल दो दिनों के लिए हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है. सोमवार को दिल्‍ली हाईकोर्ट की फटकार के बाद हड़तालकर्मियों ने इसे वापस लेने की घोषणा की है. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो दो दिन के बाद फिर से हड़ताल शुरू कर देंगे.

Advertisement

सरकार और एमसीडी में तू-तू-मैं-मैं
हाई कोर्ट ने सोमवार को एमसीडी और दिल्ली सरकार को भी फटकार लगाई. दिल्ली सरकार का कहना है कि उनके पास एमसीडी का बकाया नहीं है. वहीं एमसीडी का कहना है कि दिल्ली सरकार के पास एमसीडी का करोड़ों रुपये बकाया है. वह पैसा देगी तो कर्मचारियों को सैलरी दिया जा सकेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी पर ही भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार ने सारे बकाये भुगतान कर दिए हैं. एमसीडी वाले ही वह रकम डकार गए. उन्होंने कहा था कि एमसीडी में भी फिर से चुनाव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement