Advertisement

कुतुब मीनार के पास हनुमान चालीसा का पाठ, हिंदू संगठनों ने की नाम बदलने की मांग

हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा ने कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता ने कहा, मुगलों ने हमसे इसे छीना था. इसे लेकर हम अपनी मांगों को रख रहे हैं. हमारी मांग है कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ किया जाए.

कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • हिंदू संगठनों ने किया कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग
  • कुतुब मीनार के पास हनुमान चालीसा का किया पाठ

दिल्ली स्थित ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार के नाम को बदलने की मांग तेज हो गई है. मंगलवार को हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने कुतुब मीनार के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया. इतना ही नहीं हिंदू संगठनों ने कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग की है. 

हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा ने कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता ने कहा, मुगलों ने हमसे इसे छीना था. इसे लेकर हम अपनी मांगों को रख रहे हैं. हमारी मांग है कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ किया जाए. हम इसे लेकर पीएम मोदी को भी ज्ञापन सौपेंगे. 

Advertisement

जय श्री राम के लगे नारे

बताया जा रहा है कि कुतुब मीनार का नाम बदलने को लेकर मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शन चल रहा है. इसमें कई हिंदू संगठन शामिल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने जय श्री राम के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये सनातन धर्म की जगह है. सनातन धर्म की ही रहेगी. पहले इसका नाम विष्णु स्तम्भ था. मुगलों ने इसका नाम बदलकर कुतुब मीनार कर दिया था. अब हम इसका नाम फिर बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग कर रहे हैं. 

कुतुब मीनार पर बढ़ाई गई सुरक्षा

उधर, इस प्रदर्शन को देखते हुए कुतुब मीनार पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई. लोगों को बाहर ही रोका जा रहा है. ताकि भीड़ कुतुब मीनार परिसर में अंदर न घुस जाए. पेट्रोलिंग की जा रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. उधर, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा, जब तक कुतुब मीनार का नाम न बदल दिया जाए. 

Advertisement

बीजेपी ने भी की नाम बदलने की मांग

उधर, बीजेपी ने भी कई जगहों के नाम बदलने की मांग की है. बीजेपी ने मांग की है कि अकबर रोड, हनुमान रोड, औरंगजेब लेन, तुगलक लेन के नाम बदलने की मांग की है. इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने NDMC चेयरमैन को पत्र लिखा है. इनके नाम महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह, महर्षि वाल्मीकि और जनरल बिपिन रावत के नाम पर किए जाएं. 
 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement