Advertisement

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में डेढ़ घंटे तक मची रही अफरातफरी, एक चिड़िया थी वजह

Blue Line Updates: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में सोमवार रात डेढ़ घंटे तक अफरातफरी मची रही. इसकी वजह से यात्री काफी परेशान हुए.

मेट्रो प्लेटफॉर्म्स और बाहर सब जगह भीड़ ही भीड़ थी मेट्रो प्लेटफॉर्म्स और बाहर सब जगह भीड़ ही भीड़ थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • मेट्रो की ब्लू लाइन पर कल शाम 6.30 बजे दिक्कत आई थी
  • दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सर्विस फिलहाल ठीक हो गई है

Blue Line Update: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में सोमवार रात करीब डेढ़ घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. मेट्रो में तकनीकी खराबी आ गई थी. ट्रेन की धीमी रफ्तार ने यात्रियों के पसीने निकाल दिये थे, कुछ स्टेशनों पर हजारों की संख्या में यात्रियों की भीड़ जमा हो गई थी. बाद में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की वजह एक चिड़िया थी.

Advertisement

बता दें कि सोमवार रात 6.30 बजे करीब दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी आई थी. मेट्रो की ये लाइन द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी को जोड़ती है. बीच में इसकी एक शाखा वैशाली की तरफ भी निकलती है. DMRC ने बताया कि रात 8 बजे करीब तकनीकी दिक्कत को ठीक कर लिया गया था.

DMRC ने बताई पक्षी वाली बात

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, DMRC ने बताया कि मेट्रो के Overhead Equipment (OHE) से कोई बाहरी वस्तु (पक्षी) टकराई थी. इसकी वजह से कॉन्टेक्ट वायर (तार) टूट गई थी. उसको ही रिपेयर किया जा रहा था. यह दुर्घटना यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच हुई थी. इसी वजह से पूरी की पूरी ब्लू लाइन ही बाधित हो गई थी. इस दौरान ट्रेनें काफी धीमी स्पीड से चल रही थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - मेट्रो स्टेशन पर लड़की से अश्लील हरकत, CCTV फुटेज से शुरू हुई जांच

दिल्ली मेट्रो सर्विस से परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. कई सारे ऐसे फोटोज और वीडियोज सामने आए जिसमें भीड़ ही भीड़ दिख रही थी. ये भीड़ मेट्रो प्लेटफॉर्म के साथ-साथ स्टेशनों के बाहर भी देखी गई.

ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी की वजह से सबसे बुरा हाल यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन का था. वहां नोएडा और वैशाली की तरफ आने-जाने वाले हजारों यात्री फंस गए थे. इसके अलावा मंडी हाउस और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की स्थिति भी खराब थी. यहां भीड़ को कोनकोर्स लेवल (सुरक्षा प्रवेश द्वार या टिकट काउंटर) पर ही रोकना पड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement