Advertisement

Live: Delhi Metro की ब्लू लाइन ने फिर रुलाया, बिजली सप्लाई बाधित, ऑफिस के समय स्टेशनों पर भारी भीड़

Delhi Metro: द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली से जोड़ने वाली ब्लू लाइन तकनीकी खराबी आने की वजह से घंटों बाधित रही. इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ गई. हालांकि, सुबह 10 बजे के करीब दिक्कत को दूर कर लिया गया, लेकिन अब भी मेट्रो दस मिनट तक की देरी से चल रही है.

दिल्ली मेट्रो दिल्ली मेट्रो
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • कई मेट्रो स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़
  • यमुनाबैंक स्टेशन पर ओवरहेड वायर टूटने से असर

Delhi Metro Latest Update: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में गुरुवार सुबह एक बार फिर से तकनीकी दिक्कत आ गई. इसके चलते मेट्रो सेवा पर असर पड़ा. दो मेट्रो के बीच में एक घंटे तक का वेटिंग टाइम रहा. गुूरुवार सुबह से ही द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली से जोड़ने वाली ब्लू लाइन मेट्रो में खराबी की वजह से कई मेट्रो ट्रेन देरी से चल रही थीं. यमुना बैंक स्टेशन के पास ओवरहेड वायर में दिक्कत आने के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो गई. हालांकि, सुबह दस बजे के करीब इसे ठीक कर लिया गया, लेकिन अब भी मेट्रो समय पर नहीं चल रही है. अन्य लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सेवा नॉर्मल है. पिछले चार दिनों में यह दूसरी बार है, जब ब्लू लाइन पर तकनीकी दिक्कत की वजह से यात्रियों को परेशानी आई.

Advertisement

पढ़ें, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा से जुड़े लाइव अपडेट्स...

- डीएमआरसी ने सेवाएं ठीक होने का ट्वीट भले ही किया हो, लेकिन मेट्रो अब भी बहुत देरी से चल रही है. दो ट्रेनों के बीच पांच से 10 मिनट का अंतर है, जिससे स्टेशनों और मेट्रो के अंदर भीड़ बहुत अधिक है.

- रोजाना सुबह-सुबह दिल्ली मेट्रो की मदद से हजारों यात्री दफ्तर जाते हैं. ऐसे में मेट्रो के देरी से चलने की वजह से उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट करके तकनीकी खराबी की जानकारी दी. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ''ब्लू लाइन अपडेट. द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवा में विलंब है.'' 

यात्रियों का गुस्सा फूटा
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन प्रभावित होने की वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्विटर पर यात्रियों ने जमकर डीएमआरसी पर भड़ास निकाली. एक यूजर ने लिखा कि डीएमआरसी सो रहा है और ब्लू लाइन पर मेट्रो चींटी की तरह चल रही है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो को बैलगाड़ी बना दिया है.

Advertisement

- उधर, मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि ओवरहेड सप्लाई लाइन में दिक्कत कई वजहों से आती है और कई चीजों पर उनका सीधा नियंत्रण नहीं होता है. इस तरह की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग की पूरी टीम तत्काल मौके पर पहुंच जाती है और कोशिश करती है कि जल्द से जल्द नॉर्मल सेवाएं बहाल कर दी जाएं. उन्होंने आगे कहा कि आज भी सुबह से ही जब गड़बड़ी की शिकायत आई, तब से मेट्रो की टेक्निकल टीम लगातार यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच काम करती रही.कई यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए मेट्रो के लेट होने की जानकारी दी है. चार दिनों में दूसरी बार है जब ब्लू लाइन मेट्रो में दिक्कत आई है. इससे पहले, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आई थी. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, खराबी को करीब डेढ़ घंटे में ठीक कर लिया गया था. हालांकि, यात्री करीब ढाई घंटे तक परेशान रहे.

मेट्रो स्टेशन पर उमड़ी भीड़

विभिन्न स्टेशनों पर उमड़ी भीड़
ब्लू लाइन की सेवा घंटों तक प्रभावित रहने की वजह से यात्री परेशान हो गए. विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. कई लोग मेट्रो के ठीक होने का इंतजार करते दिखे तो कइयों ने स्टेशन से निकलकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर समेत अन्य जगहों जाने का विकल्प तलाश लिया. ऐसे में कई जगह यातायात भी प्रभावित रहा. 

Advertisement
दिल्ली मेट्रो में दिक्कत के बाद उमड़ी भीड़

सोमवार को भी आई थी दिक्कत
मेट्रो ने बताया था कि रात 8 बजे करीब तकनीकी दिक्कत को ठीक कर लिया गया था. ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी की वजह सबसे बुरा हाल यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन का था. वहां नोएडा और वैशाली की तरफ आने-जाने वाले हजारों यात्री फंस गए थे. इसके अलावा मंडी हाउस और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का भी बुरा हाल था. यहां भीड़ को कोनकोर्स लेवल (सुरक्षा प्रवेश द्वार या टिकट काउंटर) पर ही रोकना पड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement