Advertisement

दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा रिकॉर्ड, प्रदूषण के चलते 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों ने किया सफर

दिल्ली मेट्रो में कल यानी 18 नवंबर को सबसे अधिक यात्रियों ने सफर किया. बीते सोमवार करीब 78.67 लाख लोगों ने मेट्रो से यात्रा की. दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, इसलिए सरकार लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट व मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दे रही है, जिससे पॉल्यूशन लेवल को कम किया जा सके.

Delhi Metro Delhi Metro
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बीते सोमवार यानी 18 नवंबर 2024 को 78.67 लाख यात्रियों के साथ अपनी सबसे ज्यादा यात्राएं दर्ज की हैं. आंकड़े दर्शाते हैं कि यात्री दिल्ली मेट्रो की विश्वसनीयता, समय पर पहुंचने की क्षमता और बिना किसी बाधा के यात्रा करने पर विश्वास कर रहे हैं. 

दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति का सामना कर रही है. ऐसे समय में यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिक लोग मेट्रो का उपयोग करें DMRC सप्ताह के दिनों में 60 अतिरिक्त ट्रिप चला रहा है, जिससे सामान्य से अधिक क्षमता प्रदान की जा रही है.
 

Advertisement


18 नवंबर को किस लाइन से कितने यात्रियों ने किया सफर....

  • रेड लाइन - 8,56,692 
  • येलो लाइन - 20,99,097
  • ब्लू लाइन - 20,80,221
  • ग्रीन लाइन - 4,12,935
  • वायलेट लाइन - 7,93,324
  • पिंक लाइन - 8,15,223
  • मैजेंटा लाइन - 6,19,711
  • ग्रे लाइन - 50,128
  • रैपिड मेट्रो - 5,701
  • एयरपोर्ट लाइन - 81,905

बता दें कि अगस्त से यह DMRC की कई यात्राओं के रिकॉर्ड को तोड़ चुका है, जो संकेत देता है कि लोग पर्यावरण के अनुकूल प्रणाली को चुन रहे हैं. जैसे-जैसे अधिक लोग मेट्रो का विकल्प चुनेंगे, वाहनों के उत्सर्जन में कमी आएगी, जिससे शहर और उसके आस-पास की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा. 

इसके अलावा DMRC ने हाल ही में कई उपाय किए हैं, जिससे यात्री अपनी यात्रा टिकटों को कई डिजिटल प्लेटफार्मों से बुक कर सकते हैं, जिससे उन्हें किसी भी समय, कहीं से भी अपनी यात्रा की योजना बनाने की स्वतंत्रता मिलती है. इसके अतिरिक्त IRCTC, NCRTC, ITPO जैसे अन्य संगठनों के साथ संबंध भी यात्रियों को मेट्रो के साथ अन्य यात्रा विकल्पों का लाभ उठाने की अनुमति देते हैं. 

Advertisement

DMRC पर्यावरण के लिए सबसे अनुकूल परिवहन विकल्पों में से एक है और संयुक्त राष्ट्र के साथ कार्बन क्रेडिट के लिए पंजीकृत होने वाला पहला मेट्रो है. DMRC यात्री सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने का प्रयास करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement