Advertisement

मेट्रो केबल चोरी करने वाले स्पाइडर-मैन के बाद एक और गैंग का भंडाफोड़, दिल्ली-बंगाल से 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की मेट्रो विंग ने एक महीने में आठ केबल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दिल्ली और बंगाल से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मेट्रो सर्विस पर असर डालने और सुरक्षा चिंता के चलते कार्रवाई की गई.

दिल्ली मेट्रो दिल्ली मेट्रो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

दिल्ली पुलिस की मेट्रो विंग ने स्पाइडर-मैन के बाद एक महीने में केबल चोरी की आठ वारदातों को अंजाम देने वाले एक और गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक अकेले इस गैंग ने महज एक महीने में केबल चोरी की आठ वारदातों को अंजाम दिया था. लगातार केबल चोरी की वारदातों का मेट्रो सर्विस पर भी असर पड़ रहा था, साथ मे सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा हो रहा था.

Advertisement

डीसीपी मेट्रो ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक डेडीकेटेड टीम बनाई गई. टीम में सबसे पहले उन जगह पर जाकर तहकीकात शुरू की जहां पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने देखा कि यह वही जगह है जहां पर पेड़ है, आरोपी मेट्रो पिलर और पेड़ के सहारे ऊपर चढ़े थे. दर्शन पेड़ की वजह से न सिर्फ छिपाने में आरोपियों को आसानी होती थी, बल्कि पेड़ के सहारे और पिलर की मदद से वह मेट्रो ट्रैक तक चले जाया करते थे.

यह भी पढ़ें: शराब के ठेके के पास दिल्ली पुलिस ने लगाया ठेला... अंडरकवर ऑपरेशन में ऐसे गिरफ्तार हुआ कुख्यात अपराधी

तीन को दिल्ली और दो को बंगाल से किया गया अरेस्ट

कुछ बदमाश ऊपर पहुंचते थे, जबकि कुछ नीचे इंतजार करते थे. ऊपर से तार काटकर जब बदमाश नीचे फेंकते तो नीचे वाले फौरन तार को लपेटकर गाड़ी के अंदर छिपा देते. पुलिस ने फिलहाल गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन को पुलिस ने दिल्ली से ही गिरफ्तार किया, जबकि दो पकड़े जाने से पहले बंगाल भाग गए थे.

Advertisement

पुलिस की टीम बंगाल से दो चोरों को पकड़ कर लाई. पुलिस ने चोरों के पास से कुछ तार बरामद किया है और साथ ही साथ कबड्डी का भी पता पुलिस लग रही है, जिनको यह चोर चोरी की केवल बेचा करते थे.

यह भी पढ़ें: 'हाईवे पर स्पीड ही सबकुछ नहीं, फाइनल मैच की तरह...' टीम इंडिया की जीत पर दिल्ली पुलिस की पोस्ट वायरल

केबल चोरी के केस में जब गिरफ्तार हुआ स्पाइडरमैन

कुछ दिन पहले ही पुलिस ने ऐसे ही चोरों के गैंग का भंडाफोड़ किया था, जिसमें स्पाइडर-मैन चोर पकड़ा गया था. पूछताछ में पता चला था कि स्पाइडर-मैन कुछ मिनट में ही मेट्रो ट्रैक पर चढ़ जाया करता था और इसी वजह से उसके साथी उसे स्पाइडर-मैन कहते थे. पुलिस ने स्पाइडर-मैन को बाहरी दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement