Advertisement

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन में 2 बार हुआ फॉल्ट, घर पहुंचने के लिए घंटों परेशान होते रहे यात्री

Delhi Metro Delay Services: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली के बीच जाने वाली लाइन में सोमवार को बड़ा फॉल्ट हो गया, जिसके कारण इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम किंकर सिंह/सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • हजारों यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
  • ऑफिस से छूटने वाले लोगों की भीड़ करती रही इंतजार

Delhi Metro Delay Services: मेट्रो का सफर करने वाले दिल्ली के लोगों के लिए सोमवार का दिन मुसीबत भरा रहा. मेट्रो की ब्लू लाइन में शाम के समय दो बार फॉल्ट हुआ. इसके चलते यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा. इस दौरान कई यात्री इंतजार करते नजर आए तो कुछ ने बस और ऑटो पकड़कर घर जाना ठीक समझा.

मेट्रो सर्विस सोमवार शाम तकनीकी खराबी आई थी. डेढ़ घंटे बाद किसी तरह समस्या को दूर कर मेट्रो को शुरू किया गया तो थोड़ी ही देर बाद उसमें फिर समस्या आ गई. इसके चलते ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली के बीच चलने वाली ट्रेनें लेट हो गईं.

Advertisement

शाम का समय होने के कारण ज्यादातर यात्री ऑफिस से छूटने वाले लोग थे. अचानक मेट्रो में आए फॉल्ट के कारण स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी. ब्लू लाइन पर चलने वाले लोग काफी देर तक सर्विस शुरू होने का इंतजार करते रहे. काफी इंतजार करने के बाद यात्री किसी तरह ऑटो-बस की मदद से घर पहुंचे. इस दौरान बस और ऑटो में भीड़ देखी गई.

दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) ने बताया कि यमुना बैंक और ब्लू लाइन के इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं शाम 6:35 से रात 8 बजे तक प्रभावित रहीं. हालांकि किसी तरह समस्या को ठीक कर दिया गया लेकिन 9:35 बजे डीएमआरसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिर से तकनीकी समस्या की जानकारी दी. यह परेशानी द्वारका की तरफ जाने वाली यूपी लाइन पर ओएचई लाइन टूटने के कारण हुआ. एक पक्षी के ट्रेन के ओएचई लाइन से टकराने के चलते यह परेशानी आई.

Advertisement

तकनीकी परेशानी के दौरान यात्रियों को इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच आने जाने में परेशानी हुई. हालांकि उनकी सुविधा के लिए एक शटल ट्रेन सेवा प्रदान की गई.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होने के बाद DDMA ने मेट्रो और सरकारी बसों को 50% सिटिंग क्षमता के साथ चलाने का फैसला लिया था. लेकिन इसके बाद मेट्रो स्टेशन और बस स्टेंड पर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली थीं. कुछ जगह झगड़े की भी घटनाएं सामने आई थीं.

DDMA ने 5 जनवरी 2022 को अपना फैसला बदलकर फिर 100% सिटिंग क्षमता के साथ मेट्रो चलाने का फैसला किया था. इस दौरान लोगों को मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement