Advertisement

किसान रैली: दिल्‍ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी, शेड्यूल में हुआ बदलाव

किसानों की रैली को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो भी अलर्ट हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की. कोविड-19 को देखते हुए भीड़भाड़ से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को सुबह से दोपहर 2 बजे तक लूप में चलाया जाएगा.

किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली मेट्रो अलर्ट (फाइल फोटो) किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली मेट्रो अलर्ट (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST
  • दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं किसान
  • दिल्ली मेट्रो की ओर से एडवाइजरी जारी
  • कुछ रूटस पर मेट्रो सेवा रहेगी बाधित

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान संगठनों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच का ऐलान कर रखा है. किसानों की रैली को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो भी अलर्ट हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर और कोविड-19 को देखते हुए भीड़भाड़ से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को सुबह से दोपहर 2 बजे तक लूप में चलाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद मेट्रो सेवाएं सभी लाइनों पर चलेंगी. 

DMRC के मुताबिक, रिठाला और दिलशाद गार्डन लाइन पर सुबह से दोपहर दो बजे तक दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर के बीच मेट्रो सुविधा नहीं मिलेगी.

वहीं, येलो लाइन पर सुल्‍तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य सेक्‍शन के बीच मेट्रो सुविधा नहीं मिलेगी. जबकि द्वारका से वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर रूट पर आनंद विहार से वैशाली और न्‍यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर तक मेट्रो सुविधा बंद रहेगी.

इसके अलावा कीर्ति नगर/इंदरलोक से टिकरी कलां सेक्‍शन पर सुबह से दोपहर दो बजे तक टिकरी कलां से ब्रिग और हाशियार सिंह सेक्‍शन पर मेट्रो सुविधा बंद रहेगी. कश्‍मीरी गेट से बदरपुर बॉर्डर वाले मेट्रो रूट पर बदरपुर बॉर्डर से मेवला महाराजपुर तक सर्विस बंद रहेगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस दौरान एयरपोर्ट और रेपिड मेट्रो सेक्‍शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही दिल्‍ली मेट्रो का कहना है कि दोपहर दो बजे के बाद सभी लाइन पर मेट्रो सर्विस नियमित कर दी जाएगी.

दिल्ली कूच कर रहे किसान

इससे पहले बुधवार को अंबाला में किसानों ने भारी पुलिस बल को ठेंगा दिखाते हुए दिल्ली की तरफ कूच किया. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन पुलिस किसानों को नहीं रोक पाई और किसान दिल्ली की तरफ कूच कर गए. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने पंजाब से सटी तमाम सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. सीमाओं को सील करने की तैयारी भी की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement