Advertisement

DMRC Travel App: टोकन खरीदना और कार्ड रिचार्जिंग का झंझट खत्म, अब मोबाइल ऐप से खरीदें दिल्ली मेट्रो का टिकट

इस नए मोबाइल ऐप के जरिए यात्री अब सीधे अपने स्मार्टफ़ोन से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे टिकट काउंटरों या वेंडिंग मशीनों पर जाने या लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री अब जल्दी और आसानी से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे उनके यात्रा के दौरान मूल्यवान समय की बचत होगी.

Delhi metro mobile app Delhi metro mobile app
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

दिल्ली मेट्रो रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है और ये हर दिन अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसी के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रा को और सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए यात्रियों के लिए 'डीएमआरसी ट्रैवल' नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया. ऐप के जरिए यात्री मोबाइल क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो भवन स्थित मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ये ऐप लॉन्च किया.

Advertisement

'डीएमआरसी ट्रैवल' ऐप लॉन्च

इस नए मोबाइल ऐप के जरिए यात्री अब सीधे अपने स्मार्टफ़ोन से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे टिकट काउंटरों या वेंडिंग मशीनों पर जाने या लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री अब जल्दी और आसानी से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे उनके यात्रा के दौरान मूल्यवान समय की बचत होगी. पेमेंट के लिए इसमें यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और वॉलेट सहित कई प्रकार के तरीके शामिल हैं. यात्री अपना पसंदीदा भुगतान विकल्प चुन सकते हैं और ऐप के अंदर ही लेनदेन को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

मिलेंगी ये सुविधाएं

इसके अलावा, इस ऐप में ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं. ऐप इंटरचेंज स्टेशनों सहित मूल स्थान से गंतव्य तक मार्ग की जानकारी भी दिखाता है. इसके जरिए अपनी पुरानी यात्रा की जानकारी ली जा सकती है और उसी यात्रा के लिए टिकट दोबारा बुक कर सकता है. 'डीएमआरसी ट्रैवल' ऐप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा, जिसे जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

एएफसी गेट्स अपग्रेड
 
इस सुविधा को शुरू करने के लिए डीएमआरसी ने अपने एएफसी गेट्स को अपग्रेड कर लिया है. डीएमआरसी ने पहले ही अपने 60% से अधिक एएफसी गेटों को क्यूआर कोड स्कैनर के साथ अपग्रेड कर लिया है और बचे हुए गेट्स को अगले 1-2 महीनों में कवर करने का लक्ष्य है.

ऐसे बुक कर सकेंगे टिकट

  • फोन में ऐप स्टोर से "डीएमआरसी ट्रैवल ऐप" डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  • ऐप खोलें और अपना अकाउंट बनाएं या जीमेल या फेसबुक क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करने के विकल्प का उपयोग करें.
  • ऐप में लॉग इन करें और "बुक टिकट" मेनू चुनें.
  • स्रोत और गंतव्य स्टेशन दर्ज करें और "बुक टिकट" पर क्लिक करें. यह कीमत, यात्रा के बीच में पड़ने वाले स्टेशनों की संख्या और गंतव्य स्टेशन के लिए रुकने और यात्रा का समय दिखाएगा.
  • टिकटों की संख्या चुनें और बुकिंग के लिए आगे बढ़ें.
  • स्रोत और गंतव्य स्टेशन, टिकटों की संख्या और कुल राशि की पुष्टि करें.
  • डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए पेमेंट करें.
  • सफल भुगतान के बाद, ऐप एक मोबाइल क्यूआर टिकट तैयार करेगा. अपनी यात्रा के दौरान प्रवेश और निकास के लिए इस क्यूआर टिकट को एएफसी गेट पर स्कैन करें.
  • ऐप "व्यू ट्रांजेक्शन" मेनू में खरीदे गए टिकटों को देखने का विकल्प भी प्रदान करता है.

बता दें कि इसके अलावा यात्री व्हाट्सएप के जरिए भी टिकट बुक करवा सकते हैं, ये सुविधा डीएमआरसी द्वारा पहले ही शुरू की जा चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement