Advertisement

'तेजी से की कार्रवाई...', वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो में बंदर की यात्रा का वीडियो तो DMRC ने दी यह सफाई

पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें एक बंदर यात्रा करते हुए दिखाई दे रहा था. इस वीडियो पर डीएमआरसी ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि हमने तेजी से कार्रवाई की है.

दिल्ली मेट्रो में बंदर ने की यात्रा दिल्ली मेट्रो में बंदर ने की यात्रा
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • दिल्ली मेट्रो में बंदर ने की थी यात्रा
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था वीडियो
  • डीएमआरसी बोला- तेजी से की कार्रवाई

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए दिल्ली मेट्रो के एक वीडियो को लेकर डीएमआरसी ने सफाई पेश की है. कुछ दिनों पहले दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बंदर मेट्रो में घूमता दिखाई दिया था. इस वीडियो को लेकर डीएमआरसी ने कहा है कि तीन-चार मिनटों तक बंदर मेट्रो में रहा था.  

डीएमआरसी ने बयान में कहा, ''19 जून, 2021 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें ब्लू लाइन पर एक बंदर मेट्रो ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहा था. अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर बंदर ट्रेन में घुस गया और 3-4 मिनट तक ट्रेन में रहा. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएमआरसी के कर्मचारियों ने तेजी से कार्रवाई की और ट्रेन को अगले स्टेशन पर खाली करवा लिया.''

Advertisement

बयान में आगे कहा गया है कि इस संबंध में, डीएमआरसी यात्रियों से अपील करना चाहता है और सलाह देता है कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि को प्रोत्साहित करने, जिसमें बंदरों को खिलाना शामिल हो, यह खतरे में डाल सकता है. पहले डीएमआरसी ने ऐसी सेवाओं की मदद ली है, जिसमें एक व्यक्ति लंगूर की आवाज निकालकर बंदरों को स्टेशन से डराकर भगा सकता था.

वायरल वीडियो पर सफाई पेश करते हुए आगे कहा गया कि डीएमआरसी ने वन विभाग के परामर्श से यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो परिसर में उनके प्रवेश से उत्पन्न होने वाली ऐसी अप्रत्याशित स्थितियों से निपटने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने की योजना बनाई है.

 डीएमआरसी एक बार फिर अपील करता है कि इस तरह की कोई घटना सामने आने पर तत्काल कार्रवाई के लिए ट्रेन ऑपरेटर/मेट्रो अधिकारियों को जानकारी दें.

Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो मेट्रो के अंदर का था. इसमें एक बंदर मेट्रो ट्रेन में एक जगह से दूसरी जगह जाता दिखाई दे रहा था. एक बार वह एक शख्स के बगल में बैठ भी गया था. वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो में लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement