Advertisement

Delhi Metro: ग्रीन, पिंक और वॉयलेट... दिल्ली मेट्रो में तीन लाइनों पर 1.5 घंटे सेवाएं बाधित

डीडीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर सर्विस में देरी चल रही थी. मेट्रो की सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं. हालांकि, किसी और असुविधा से बचने के लिए, सिस्टम अभी भी निगरानी में रखा गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • डीएमआरसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • तीनों लाइनों पर देरी से चल रही मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं गुरुवार को बाधित हो गईं. डीएमआरसी के मुताबिक, तीन लाइनों वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर मेट्रो देरी से चल रही थी. हालांकि, 1.5 घंटे बाद खराबी को दूर कर लिया गया और स्थिति सामान्य हो गई. डीएमआरसी ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है. वहीं इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. दिल्ली मेट्रो इस पूरा मामले की जांच करेगी.

Advertisement

डीडीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर सर्विस में देरी चल रही थी. मेट्रो की सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं. हालांकि, किसी और असुविधा से बचने के लिए, सिस्टम अभी भी निगरानी में रखा गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय दें.

भले ही मेट्रो सेवाएं जल्द ही ठीक हो गई हों, लेकिन होली के त्योहार के मौके पर एक साथ तीन लाइनों पर सर्विस में खामी के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
 


मेट्रो के आगे कूदा शख्स

इससे पहले आज सुबह 8.40 बजे आरके आश्रम मेट्रो के सामने एक शख्स अचानक से मेट्रो के आगे कूद गया. लेकिन ड्राइवर ने वक्त पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. इसकी वजह से शख्स की जान बच गई. पुलिस के मुताबिक, अभी यह जांच की जा रही है कि शख्स गिरा था या जानबूझकर मेट्रो के आगे कूदा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement