Advertisement

World Smallest Metro Station: दिल्ली मेट्रो का गिफ्ट, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाना हुआ आसान

Delhi Metro Pink Line राजधानी दिल्ली वालों के लिए मेट्रो की ओर से नया तोहफा आया है. दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन का नया सेक्शन आज शुरू हुआ. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी शुरुआत की.

Delhi Metro Delhi Metro
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

दिल्ली वालों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है, ये खबर आपको जाम से राहत दिलाएगी. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का नवनिर्मित मयूर विहार पॉकेट-1 और लाजपत नगर रूट सोमवार से आम लोगों के लिए खुल गया है. इस रूट पर मेट्रो के परिचालन होने पर आनंद विहार के बाद हजरत निजामुद्दीन दिल्ली में परिवहन का दूसरा बड़ा केंद्र बन जाएगा.

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने हरी झंडी दिखाकर सोमवार को इस सेक्शन की शुरुआत की. इस रूट की कुल लंबाई 9.7 KM. है, इसमें 5 मेट्रो स्टेशन हैं. इस रूट के कारण अब यात्री सीधे तौर पर पूर्वी दिल्ली से दक्षिण दिल्ली से जुड़ेंगे. इस रूट के अस्तित्व में आने पर दिल्ली के आश्रम में जाम से राहत मिलेगी.

यहां मेट्रो स्टेशन पर सरायकाले खां अंतर्राज्यीय बस अड्डा और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों दोनों तरफ प्रवेश और निकास द्वार होंगे. दक्षिण भारत को जाने वाली ज्यादातर ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से परिचालित होती हैं. इस रूट पर मौजूद आश्रम स्टेशन World Smallest Metro Station है.

मेट्रो का यह कॉरिडोर 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मेट्रो रूट का हिस्सा है जो शिव विहार को मजलिस पार्क से जोड़ता है. यह इस साल खुलने वाली तीसरी व अंतिम मेट्रो लाइन है, बाकी दो पर पहले परिचालन शुरू हो गया है. पिंक लाइन के इस कॉरिडोर के लिए मयूर विहार पॉकेट से इंटरचेंज करनी होगी.

Advertisement

इस रूट में कुल पांच स्टेशन होंगे...

विनोबापुरी (अंडरग्राउंड)

आश्रम (अंडरग्राउंड)

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (अंडरग्राउंड)

मयूर विहार फेज-1 (एलिवेटेड स्टेशन)

मयूर विहार पॉकेट-1 (एलिवेटेड स्टेशन)

आपको बता दें कि नए साल के अवसर पर मेट्रो के समय में काफी बदलाव किया गया है. इस दौरान दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद निकास बंद हो जाएगा, हालांकि यात्री यहां से मेट्रो पकड़ सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement