
मेट्रो से रोज सफर करने वालों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो आज सुबह देरी से चल रही थी, हालांकि अब सर्विस सामान्य रूप से चल रही है. असामन्य सर्विज के चलते इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को समय से पहुंचने में दिक्कत हुई, DMRC ने ट्वीट करके इस रूट पर देरी से मेट्रो चलने की जानकारी दी थी.
हालांकि, इसके अलावा सभी अन्य लाइनों पर सामान्य रूप आवागमन जारी रहा. डीएमआरसी ने अभी इस रूट पर मेट्रो सर्विस में देरी के कारण का खुलासा नहीं किया है.