Advertisement

दिल्लीः न टोकन-न कैश ट्रांजैक्शन, सितंबर में ऐसे शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा

अनलॉक-4 में दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ कैशलेस ही टिकट खरीदनी होगी. यानी अब काउंटर से टोकन की व्यवस्था नहीं होगी. यात्रियों को स्मार्ट कार्ड पर ऑनलाइन या कैशलेस रिचार्ज करवाने की सुविधा दी जाएगी. गौरतलब है कि 22 मार्च से दिल्ली मेट्रो बंद पड़ी है.

सितंबर में शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा सितंबर में शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध पार्किंग सुविधा फिलहाल बंद रहेगी
  • लोगों को स्टेशन तक लाने वाली फीडर बस सर्विस भी फिलहाल बंद रहेगी

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि दिल्ली में पहले की तुलना में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. ऐसे में दिल्ली की 'लाइफलाइन' यानी दिल्ली मेट्रो के दोबारा चलने पर चर्चा तेज हो गई है. गृह मंत्रालय जल्द ही दिल्ली मेट्रो को दोबारा पटरियों पर दौड़ने की अनुमति दे सकता है. इस मामले में अनलॉक-4 में इजाजत दी जा सकती है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा मानकों पर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

नियति: अनिल अंबानी बर्बाद होते गए, मुकेश का सितारा चमकता गया

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अनलॉक-4 में दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ कैशलेस ही टिकट खरीदनी होगी. यानी अब काउंटर से टोकन की व्यवस्था नहीं होगी. यात्रियों को स्मार्ट कार्ड पर ऑनलाइन या कैशलेस रिचार्ज करवाने की सुविधा दी जाएगी. गौरतलब है कि 22 मार्च से दिल्ली मेट्रो बंद पड़ी है. सितंबर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ मेट्रो चलाने की इजाजत दी जा सकती है. 

385 स्टेशन की जिम्मेदारी है डीएमआरसी के पास

गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के बाद मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध पार्किंग सुविधा फिलहाल बंद रहेगी. इसके अलावा स्टेशन को आपस में जोड़ने वाली और आसपास के इलाकों से लोगों को स्टेशन तक लाने वाली फीडर बस सर्विस भी फिलहाल बंद रहेगी. डीएमआरसी के द्वारा तैयार की गई नई एसओपी के मुताबिक, 'कार्ड को रिचार्ज करने की व्यवस्था नहीं होगी. मेट्रो में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड/QR कोड की अनुमति होगी. टिकट वेंडिंग मशीन भी कैश स्वीकार नहीं करेगी.'

Advertisement

PMO ने नहीं दिए PM केअर्स फंड से जुड़े सवालों के जवाब, कहा- नहीं रखते रिकॉर्ड

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मेट्रो कोच के अंदर तापमान का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए तापमान 24-28 डिग्री के बीच में रखा जाएगा. टर्मिनल स्टेशन पर निर्धारित अवधि तक दरवाजे खुले रखकर ताजी हवा का संचार किया जाएगा. डीएमआरसी के अंतर्गत अभी 285 स्टेशन हैं, जिसकी पहुंच दिल्ली और एनसीआर के 389 किलोमीटर तक है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement