
कोविड को लेकर दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों पर सख्ती कम होने लगी है. कोरोना के ग्राफ में कमी को देखते हुए सरकार पाबंदियां हटा रही है. इसी के चलते, दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी सेवाएं बहाल करने का फैसला किया है.
दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को जानकारी दी कि सरकार द्वारा जारी किए गए हालिया दिशा-निर्देशों के मद्देनजर, राजधानी दिल्ली में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को, मेट्रो सेवाएं कल यानी 29 जनवरी से शुरू कर दी जाएंगी. सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित वीकेंड टाइम टेबल के अनुसार फिर से शुरू कर दी जाएंगी.
हालांकि, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते, येलो लाइन पर सेवाओं में मामूली बदलाव किया जाएगा, जो इस प्रकार हैं-
1. येलो लाइन यानी लाइन 2 (हुडा सिटी सेंटर - समयपुर बादली) के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर 2.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी.
2. इस दौरान, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को येलो लाइन से वायलेट लाइन, यानी लाइन 6 (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह) आने-जाने में इंटरचेंज की अनुमति होगी.
3. इन स्टेशनों पर शाम साढ़े छह बजे से सामान्य सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
इसके साथ ही, 100% बैठने की क्षमता और बिना किसी स्टैंडिंग के के साथ, दिशा-निर्देश वही रहेंगे. सभी स्टेशनों पर कोविड दिशा-निर्देशों का पालन यथवत किया जाएगा.
मेट्रो की तरफ से यात्रियों को यह सलाह भी दी गई है कि वे आने-जाने के लिए अतिरिक्त समय निकालें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें.