Advertisement

'दीवारतोड़' मेट्रो हादसे पर कार्रवाई, DMRC ने सस्पेंड किए 4 कर्मचारी

मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ट्रायल के बाद जब ट्रेन को मेंटेनेंस के दौरान वाशिंग के लिए शेड में लाया गया, तो यहां ट्रेन स्लोप पर बने ट्रैक से आगे बढ़ गई और दीवार से जा टकराई. इससे दीवार टूट गई और मेट्रो दीवार के बाहर जा पहुंची. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

मंगलवार को हुआ था हादसा मंगलवार को हुआ था हादसा
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन पर मंगलवार को हुए हादसे के बाद डीएमआरसी ने कालिंदी कुंज डिपो प्रभारी समेत चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. कल ट्रायल के दौरान ट्रेन हादसे की शिकार हो गई थी, हादसा कालिंदी कुंज डिपो में ट्रेन के मेंटेनेंस के दौरान हुआ. कालकाजी से नोएडा को बोटानिकल गार्डन के बीच इस ट्रेन को 25 दिसंबर से चलाया जाना है.

Advertisement

दीवार तोड़ बाहर आई मेट्रो

इस लाइन पर पिछले 6-7 महीनों से ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ट्रायल के बाद जब ट्रेन को मेंटेनेंस के दौरान वाशिंग के लिए शेड में लाया गया, तो यहां ट्रेन स्लोप पर बने ट्रैक से आगे बढ़ गई और दीवार से जा टकराई. इससे दीवार टूट गई और मेट्रो दीवार के बाहर जा पहुंची. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा था कि यह हादसा मानवीय भूल का नतीजा है, क्योंकि मेंटेनेंस के दौरान ट्रेन के ब्रेक डिसेबल कर दिए जाते हैं और शेड से बाहर निकालते वक्त फिर से ब्रेक को एक्टिवेट किया जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हो पाया और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने DMRC से रिपोर्ट किया तलब

दिल्ली सरकार ने DMRC से रिपोर्ट तलब की है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि कालकाजी-बोटेनिकल गार्डेन ट्रैक पर ट्रायल रन के दौरान चालक रहित मेट्रो ट्रेन के हादसे का शिकार होने पर डीएमआरसी से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement