Advertisement

Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में 23 फरवरी को आयोजित मैराथन दौड़ के लिए सुबह 3:30 बजे से ही चलेगी मेट्रो

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ के लिए दिल्ली मेट्रो सुबह 3:30 बजे से ही मेट्रो के परिचालन को शुरू कर देगी. इस बात की जानकारी डीएमआरसी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. ब्लू, येलो और वायलेट लाइन के सभी टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं 23 फरवरी, रविवार को सुबह 3:30 बजे से शुरू होंगी.

यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को घोषणा की है कि राजधानी दिल्ली में आयोजित मैराथन 2025 को ध्यान में रखते हुए ब्लू, येलो और वायलेट लाइन के सभी टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं 23 फरवरी, रविवार को सुबह 3:30 बजे से शुरू होंगी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए लिखा, 'नई दिल्ली मैराथन 2025 के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए, 23 फरवरी को दिल्ली मेट्रो सेवाएं ब्लू, येलो और वायलेट लाइन के सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 3:30 बजे शुरू होंगी.'

Advertisement

इसके अलावा, सुबह 6:00 बजे तक मेट्रो हर 30 मिनट के अंतराल पर संचालित होगी, इसके बाद, मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारणी के अनुसार चलेंगी. DMRC ने बताया कि इस विशेष व्यवस्था का मकसद मैराथन प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े कर्मचारियों को सुगम और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराना है. हालांकि, अन्य मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य रविवार की समय सारणी के अनुसार ही संचालित होंगी.

इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के लिए भी ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया था और वोटरों और चुनाव कर्मियों के लिए अहले सुबह से परिचालन शुरू कर दिया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement