Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Delhi Metro के टाइम टेबल में हुआ ये बदलाव, सफर करने से पहले चेक कर लें

Delhi Metro Trains Schedule Update: दिल्ली मेट्रो ट्रेनों के संचालन में डीएमआरसी ने कुछ अस्थाई बदलाव किए हैं. कुछ स्‍टेशनों पर सिर्फ 27 मार्च के लिए तो दूसरे अन्य स्टेशनों पर 30 मार्च तक के लिए ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं.

मेट्रो सर्विस 27 और 30 मार्च को इन रूट्स पर बंद रहेगी. (फाइल)  मेट्रो सर्विस 27 और 30 मार्च को इन रूट्स पर बंद रहेगी. (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • Delhi मेट्रो के टाइम टेबल बदलाव
  • डीएमआरसी ने जारी किया नया शेड्यूल

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्रेनों के शेड्यूल में कुछ अस्थाई बदलाव किए हैं. ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम शुरू होने की वजह से अब यात्रियों के लिए ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी की गई है. डीएमआरसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.   

DMRC के मुताबिक, ब्लू लाइन (Blue line) पर ट्रैक के मेंटेनेंस कार्य की वजह से 27 मार्च (रविवार) को राजीव चौक और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगीं. ऐसे में इन दोनों स्टेशनों के बीच में आने वाले आर के आश्रम मार्ग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन भी सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे. ट्रेनों के टाइम टेबल में यह बदलाव सिर्फ सुबह 7 बजे तक ही प्रभावी होगा.इसके बाद इन स्‍टेशनों पर ट्रेन सेवा फिर से बहाल हो जाएगी. 

Advertisement

इस दौरान नोएडा इलैक्ट्रोनिक सिटी या वैशाली से राजीव चौक और करोल बाग से द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं नियमित रविवार की समय सारिणी के अनुसार रहेंगीं. 

इसके अलावा, येलो लाइन पर भी ट्रैक के मेंटेनेंस के चलते 27 मार्च को राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच सेवाएं बंद रहेंगीं. इसके चलते पटेल चौक मेट्रो स्टेशन सुबह 5.40 बजे तक बंद रहेगा.  

डीएमआरसी के अनुसार, यात्री राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, समयपुर बादली से राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय से हुडा सिटी सेंटर तक इस अवधि के दौरान ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगीं. 

उधर, ग्रीन लाइन पर हाल ही में बनाए गए हॉल्ट प्लेटफॉर्म की फिनिशिंग का काम का चलने के कारण इस लाइन पर 30 मार्च तक मेट्रो के टाइम टेबल को बदला गया है. इसके अनुसार सोमवार से शनिवार तक ब्रिगेडियर  होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से इंद्रलोक के लिए पहली ट्रेन सुबह 7 बजे और आखिरी गाड़ी रात 9 बजे चलेगी.  रविवार को सुबह की गाड़ी का टाइम 8 बजे हो जाएगा. वहीं, ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर स्टेशन के लिए सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर पहली और रात को 9 बजकर 10 मिनट पर आखिरी ट्रेन मिलेगी.

Advertisement

उधर, इंद्रलोक से ब्रिगेडियर  होशियार सिंह (बहादुरगढ़) के बीच सोमवार से शनिवार तक सुबह 7:25 पहली ट्रेन और आखिरी 9:30 बजे मिलेगी. वहीं, कीर्ति नगर से  ब्रिगेडियर  होशियार सिंह (बहादुरगढ़) के लिए पहली मेट्रो सुबह 7:25 और आखिरी ट्रेन 9:30 बजे मिलेगी. रविवार को इन दोनों स्ट्रेशनों से ट्रेन के मिलने का समय सुबह 8:25 और रात 9:30 रहेगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement