Advertisement

साल 2019 में मिस इंडिया दिल्ली रहीं मानसी सहगल आम आदमी पार्टी में हुईं शामिल

AAP नेता चड्ढा ने कहा कि "मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगाते हैं. AAP परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. मैं मानसी का आप परिवार में स्वागत करता हूं."

राघव चड्ढा के साथ मानसी सहगल.( फोटो- आजतक) राघव चड्ढा के साथ मानसी सहगल.( फोटो- आजतक)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • साल 2019 में मिस इंडिया दिल्ली रही हैं मानसी
  • राघव चड्ढा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
  • मानसी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ की

मिस इंडिया दिल्ली-2019 मानसी सहगल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. राजेंद्र नगर विधानसभा से विधायक राघव चड्ढा ने मानसी सहगल को AAP की सदस्यता दिलाई. AAP के मुुताबिक मानसी सहगल एक प्रशिक्षित इंजीनियर, टेडएक्स स्पीकर और एक उद्यमी हैं जिनका अपना एक स्टार्टअप है. मिस इंडिया दिल्ली प्रतियोगिता में दिए गए अपने परिचय में मानसी सहगल ने खुद को अंग दान में गहरी रुचि रखने वालों में से एक बताया था.

Advertisement

AAP नेता चड्ढा ने कहा कि "मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगाते हैं. AAP परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. मैं मानसी का आप परिवार में स्वागत करता हूं." आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर सहगल ने कहा कि, मैं समाज के लिए बहुत कम उम्र से कुछ अच्छा करना चाहती थी. किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दो मुख्य आधार हैं और मैंने पिछले कुछ वर्षों में सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जबरदस्त बदलाव देखा है. 

उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन और विधायक राघव चड्ढा की मेहनत से प्रेरित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया और मुझे लगता है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से हम दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं.मानसी सहगल ने कहा कि मैं युवाओं और विशेष रूप से हमारी महिलाओं से आग्रह करूंगी कि वे हमारे साथ शामिल हों और राजनीति को बदलें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement