Advertisement

Delhi News: आठ साल बाद परिवार से मिला लापता बच्चा, दिल्ली पुलिस की कोशिश लाई रंग

राजधानी दिल्ली का 12 साल का बच्चा अपने परिवार से 8 साल बाद मिला है. दिल्ली पुलिस की कोशिश के बाद बच्चा अपनी फैमिली से मिल सका है. बच्चे को साल 2014 में दिल्ली के पंजाबी बाग से एक महिला ने किडनैप कर लिया था. पुलिस उस महिला के बारे में छानबीन कर रही है.

आठ साल बाद परिवार से मिला लापता बच्चा. (Representational image) आठ साल बाद परिवार से मिला लापता बच्चा. (Representational image)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग से 8 साल पहले एक बच्चा लापता हो गया था. उस समय बच्चे की उम्र चार साल थी. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने इस बच्चे को आठ साल बाद खोज निकाला है. बच्चे को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है. 

जानकारी के अनुसार, साल 2014 में पंजाबी बाग इलाके की एक महिला ने चार साल के बच्चे को अगवा कर लिया था. शुरुआत में अपहरणकर्ता महिला ने बच्चे को अपने घर में रखा, इसके बाद उससे घरेलू नौकर के रूप में काम करवाने लगी. इसके बाद महिला बच्चे को लेकर बिहार चली गई. किसी ने बिहार पुलिस को बच्चे को बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना दे दी.

Advertisement

इसी बीच कार्रवाई के डर से महिला बच्चे को दिल्ली ले आई और उसने बच्चे को चाइल्ड होम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के हवाले कर दिया. करीब एक हफ्ते बाद उसे फोन आया कि उक्त बच्चा चाइल्ड होम से भाग गया है. 

15 दिन बाद बच्चा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था, तो उसे फिर से अपहरणकर्ता महिला पकड़कर बिहार ले गई और उससे काम करवाने लगी. कुछ समय बाद लड़का दिल्ली की रहने वाली एक अन्य महिला के संपर्क में आया, जो लॉकडाउन के दौरान वहां गई थी.

दिल्ली की महिला बच्चे को बिहार से लेकर आ गई

महिला बच्चे को अपने साथ दिल्ली ले आई और पंजाबी बाग के इलाके में बच्चे के परिवार का पता लगाने की कोशिश की, कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद महिला बच्चे को जामिया थाने ले गई. बाल गृह लाजपत नगर में उसे रखा गया.

Advertisement

इसी बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बच्चे को ढूंढ़ निकाला. काफी प्रयास के बाद बच्चे के परिवार के बारे में जानकारी मिली. माता-पिता को बुलाकर पहचान कराई गई. दोनों ने एक-दूसरे की पहचान की. बच्चे और माता-पिता को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया.

सीडब्ल्यूसी और कोर्ट की कानूनी प्रक्रिया के बाद लड़के को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया. अपहरणकर्ता महिला की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement