Advertisement

11 महीने में पैसा डबल...! फिल्म का ट्रेलर दिखाकर साढ़े तीन करोड़ की ठगी

दिल्ली में पुलिस ने लोगों से साढ़े तीन करोड़ रुपये ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह लोगों को पहले कुछ फिल्मों के ट्रेलर दिखाता. फिर उनसे अपनी कंपनी में पैसा इंवेस्ट करने के लिए कहता. लोगों को झांसा दिया जाता कि 11 महीने में उन्हें दोगुनी रकम मिलेगी. इसके बाद यह गिरोह लोगों का फोन उठाना ही बंद कर देता.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो फिल्म का ट्रेलर दिखा कर लोगों को ठगा करता था. पुलिस ने इस मामले में प्रमोद नागर नाम के एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. इसमें उसके दो और साथी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, प्रमोद अपनी कंपनी के नाम पर इवेंट ऑर्गेनाइज करवाता. वहां पर उन्हें कुछ फिल्मों के ट्रेलर दिखाता. फिर 11 महीने में रकम दोगुनी करने की लालच देता. लोग उसके झांसे में आकर लाखों का पैसा उसकी कंपनी में इंवेस्ट करते. जब वे 11 महीने बाद उसे कॉल करते तो वह उनके या तो फोन नहीं उठाता. या फिर नंबर बदल लेता ताकि लोग उससे कॉन्टेक्ट ही न कर पाएं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Swag Production Pvt. Limited) के खिलाफ कई लोगों ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को उदित ओबेरॉय, प्रमोद नागर जूनियर और प्रमोद नागर सीनियर ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगने के लिए बनाया था. इनमें से कुछ लोग खुद को फेक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का डायरेक्टर बताते थे. वे लोगों को कहते कि उनकी कंपनी में इंवेस्ट करो और 11 महीने में दोगुना पैसा पाओ.

लोगों को ठगने के लिए ये लोग बकायदा इवेंट ऑर्गेनाइज करवाते. वहां कुछ फिल्मों के ट्रेलर चलाते. फिर कहते कि उनकी कंपनी में इंवेस्ट करने से 11 महीने में रकम दोगुनी हो जाएगी. उनके झांसे में आकर करीब 47 लोगों ने 3 करोड़ 50 लाख रुपए की रकम जमा करवा भी दी. शुरुआत में कुछ दिन तक तो उनको रिटर्न मिला और उसके बाद जब उन्हें पैसे मिलने बंद हो गए तो लोगों को शक हुआ. उन्होंने कंपनी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की. लेकिन कंपनी की तरफ से उन्हें कभी कोई रिस्पॉन्स मिला.  

Advertisement

लोग पुलिस के पास गए एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने प्रमोद नागर को ग्रेटर नोएडा के इलाके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल प्रमोद नागर आर्थिक अपराध शाखा के रिमांड पर है. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement