Advertisement

मुखर्जी नगर को खाली करने का फेक वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फेक मैसेज फैला रहे कई ट्विटर अकाउंट को बंद करने का आग्रह किया गया है. पुलिस का दावा है कि वायरल हो रहे सभी वीडियो और लेटर फर्जी हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

  • 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हॉस्टल बंद करने की बात
  • फर्जी वीडियो में ऐलान करते देखा गया पुलिस अधिकारी

दिल्ली के मुखर्जी नगर को खाली करने का एक फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मैसेज फैला रहे कई ट्विटर अकाउंट को बंद करने का आग्रह किया गया है. पुलिस का दावा है कि वायरल हो रहे सभी वीडियो और लेटर फर्जी हैं.

Advertisement

दरअसल, फर्जी वीडियो में एक पुलिसकर्मी छात्रों से मुखर्जी नगर को खाली करने के लिए कह रहा है. इसके साथ ही पुलिस का एक लेटर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीजी मालिकों से 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हॉस्टल बंद कराने का आदेश दिया गया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी वीडियो और लेटर फर्जी हैं.

पुलिस जिस वीडियो को फर्जी बता रही है उसमें एक पुलिस अधिकारी यह कहते हुए सुना जा रहा है कि '24 तारीख से सब के सब बंद हो जाएंगे. सब लोग अपने टिकट करा लो, अपने घर चले जाओ. 2 तारीख को वापस आइए, इसे विंटर वेकेशन समझ लो. लॉन एंड ऑर्डर सिचुएशन काफी नाजुक हो रखी है. धारा 144 लगी हुई है पूरी दिल्ली में. कोई भी गैदरिंग या कोई भी नुइसेंस होगी तो अपना करियर खराब कर लोगे. करियर मत खराब होने देना अपना. अपने घर जाओ और 24 की शाम को निकल जाना और 2 तारीख को वापिस आना. हम सबकुछ बंद करा रहे हैं. कोई किसी भी तरह की प्रोटेस्ट नहीं करेगा. रात में शोर मचाते हो, अगर एक भी फुटेज मिल गई तो हम बंद कर देंगे. कैमरे लगे हुए हैं सबके पीजी में. हम लोग बिल्कुल अलर्ट हैं, बिल्कुल नहीं बख्शेंगे. आपको आगाह कर रहे हैं.'

Advertisement

पुलिस का बयान

इस मामले में नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी विजयंता आर्य का साफ-साफ कहना है कि यह वीडियो फर्जी है और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि एसएचओ के नाम का एक नोटिस वायरल किया गया है, वह फर्जी है. इसमें यह कहा गया है कि सभी हॉस्टल बंद किए जाएं और खाली किए जाएं जबकि हमारी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है. हम अभी ट्विटर के माध्यम से यह स्पष्ट कर देंगे कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी इंस्टीट्यूट या पीजी हॉस्टल को खाली करने की कोई हिदायत नहीं दी है. जो छात्र यहां रहना चाहते हैं वे यहां रहें, इंस्टीट्यूट भी खोल दिए जाएं.

दिल्ली पुलिस की तरफ से किसी को भी बंद करने की कोई हिदायत नहीं दी गई है. इतना ही नहीं, एसएचओ के निर्देश वाला जो फर्जी पेंपलेट वायरल हुआ है उसको लेकर दिल्ली पुलिस मुखर्जी नगर थाने में एक केस दर्ज करने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement