Advertisement

दिल्ली की तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या भी जुड़ी, केजरीवाल बोले- मुफ्त में करवाएंगे रामलला के दर्शन

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अब अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान. (फाइल फोटो-PTI) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान. (फाइल फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या भी शामिल
  • मुफ्त में रामलला के दर्शन कर सकेंगे लोग

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल कर लिया है. इसके बाद अब इस योजना के तहत दिल्ली के लोग अयोध्या की यात्रा भी मुफ्त में कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज कैबिनेट में तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने का प्रस्ताव पास हो गया है. केजरीवाल ने बताया कि अब तक इस योजना में जगन्नाथपुरी, शिर्डी, अमृतसर, जम्मू, द्वारका, तिरुपति रामेश्वरम, हरिद्वार, मथुरा और बोधगया शामिल थे, लेकिन अब इसमें अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा का पूरा खर्चा सरकार उठाती है. घर से लेकर तीर्थ यात्रा तक जाने का, आने का, खाने-पीने का, लोकल ट्रैवल का, इन सबका खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है. इसके अलावा अगर बुजुर्ग किसी एक व्यक्ति को अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो उसका खर्चा भी सरकार ही देती है. उन्होंने दावा किया कि अब तक इस योजना के तहत 35 हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-- अरविंद केजरीवाल ही नहीं, अयोध्या को लेकर इन राजनीतिक पार्टियों का भी हो चुका है विरोध...

केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए थे और उसी वक्त उन्होंने ऐलान किया था कि सरकार तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि सबका श्रवण कुमार बनकर मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को अयोध्या के दर्शन कराने की कोशिश करूंगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से ये योजना बंद पड़ी है, लेकिन अब कोविड की स्थिति काबू में है और जल्द ही इस योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा. केजरीवाल ने बताया कि अधिकारी योजना को दोबारा शुरू करने में जुट गए हैं और सभी लोग इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन जल्द ही करा सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement