Advertisement

दिल्ली-मुंबई हाइवे हादसा: Rolls Royce में सवार थे कारोबारी विकास मालू, 200 की रफ्तार से टैंकर को मारी थी टक्कर

नूंह के पास दुर्घटना का शिकार हुई रॉल्स रॉयस फैंटम कार में मशहूर बिजनेसमैन विकास मालू सवार थे. उनके कूल्हे में चोट आई है. उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले में विकास का नाम सामने आया था.

बिजनेसमैन विकास मालू (File Photo). बिजनेसमैन विकास मालू (File Photo).
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर नूंह के पास जो डीजल टैंकर और रॉल्स रॉयस फैंटम कार का एक्सीडेंट हुआ उस कार में मशहूर बिजनेसमैन विकास मालू सवार थे. विकास मालू कुबेर ग्रुप का मालिक हैं. इस हादसे में विकास भी घायल हुए हैं. उनका गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया गया है कि सोमवार को विकास का ऑपरेशन किया जाएगा. हादसे के वक्त कार की स्पीड 200 किमी प्रतिघंटा थी.

Advertisement

दरअसल, विकास मालू के वकील आरके ठाकुर के आज तक ने इस घटना को लेकर बातचीत की है. वकील का कहना है कि रॉल्स रॉयस फैंटम कार को कोई और चला रहा था. विकास कार में बैठे हुए थे. वकील का कहना है कि विकास मालू ठीक से चल नहीं सकते हैं तो वह कार कैसे चला सकते हैं. इस हादसे में मालू के कूल्हे में चोट लगी है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को विकास का ऑपरेशन किया जाएगा. वकील का कहना है कि कार चलाने वाले ड्राइवर का बयान पुलिस ने ले लिया है. 

यह भी पढ़ें... दिल्ली-मुंबई हाईवे पर कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार रॉल्स रॉयस फैंटम कार, दो की मौत, Video

एक्टर सतीक कौशिक की मौत से विकास आया था चर्चा में

9 मार्च 2023 को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत विकास मालू के फार्म हाउस में हो गई थी. सतीश होली के दिन (8 मार्च) को मुंबई से आए एक्टर सतीश कौशिक विकास मालू के दिल्ली स्थित फार्महाउस पर दोपहर में आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे. इस पार्टी में गुटखा किंग विकास मालू समेत कई बड़े बिल्डर भी थे. सतीश और विकास के बीच पिछले 30 साल से गहरी दोस्ती थी. दोनों ही दोस्त एक दूसरे के हर छोटे-बड़े प्रोग्राम में शरीक होते थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर सतीश कौशिक अपने दोस्त विकास मालू के घर ए-5 पुष्पांजलि में ठहरे हुए थे. पार्टी वाली रात एक्टर के सीने में दर्द हुआ और उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से एक्टर की मौत हुई थी.

देखें हादसे का वीडियो...

 

कुबेर ग्रुप का मालिक है विकास मालू

कारोबार जगत में विकास मालू बड़ा नाम है. देश-दुनिया में उनका बड़ा कारोबार है. कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के बारे में हर कोई जानता होगा. इस ग्रुप के मालिक विकास मालू हैं. कुबेर ग्रुप ने खैनी के साथ बिजनेस की शुरुआत की थी, लेकिन आज ग्रुप कुल 45 तरह के कारोबार में जुड़ा है. कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है.

विकास मालू को एक बेहतर बिजनेस रणनीतिकार माना जाता है. सबसे पहले विकास मालू को कुबेर एक्वा मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड (KUBER AQUA MINERALS PRIVATE LIMITED) का डायरेक्टर बनाया गया था. विकास मालू ग्रुप की कुल 12 कंपनियों में निदेशक हैं. हाल ही में उन्हें वर्धमान इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (VARDHMAN INTERNATIONAL PRIVATE LIMITED) का भी निदेशक बनाया गया है.

 

कुबेर खैनी का इतिहास

कुबेर ग्रुप की नींव 1985 में विकास मालू के पिता मूलचंद मालू ने रखी थी. सबसे पहले उन्होंने खैनी का बिजनेस शुरू किया था. कुबेर खैनी की शुरुआत 1989 में हुई थी. आज की तारीख में तंबाकू सेगमेंट में ये एक बड़ा ब्रांड है. कुबेर खैनी का केवल भारत में 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार है. कंपनी के मुताबिक देश में कुल 14 लाख वेंडर हैं, इसके अलावा कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है. कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथ फ्रेशनर, सुगंधित (अगरबत्ती और धूप) का भी कारोबार है. साल 1993 में विकास मालू को कुबेर ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया गया. उन्होंने अपने पिता के पद-चिन्हों पर चलते हुए कारोबार को एक बड़ा आयाम दिया.

Advertisement

FMCG सेक्टर में भी मजबूत पकड़

कुबेर ग्रुप का FMCG सेक्टर में भी मजबूत पकड़ है. सभी प्रकार के मसाले, चाय, हिंग, दालें, चावल, नाश्ता अनाज, अचार, पापड़, केश-तेल, धूप-अगरबत्ती, सुपारी और माउथ फ्रेशनर का कारोबार है. इसके अलावा पैकेजिंग, लेमिनेशन, मेटलाइजिंग, होलोग्राफिक, पॉली फिल्म्स, डिस्पोजल आइटम, रियल एस्टेट, विमानन और होटल उद्योग से भी कुबेर ग्रुप जुड़ा है.

कुबेर मार्ट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को बुलंदी तक पहुंचाने का श्रेय 48 साल के विकास मालू को जाता है. पिछले 36 साल के इतिहास में दुबई स्थित कुबेर ग्रुप ने अपने आप को बाजार के अनुकूल बनाने के लिए आर्थिक तौर पर विकसित किया है. ग्रुप ने एनवी लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड को लक्जरी गुड्स सेगमेंट में बड़ा प्लेयर बनाया है. डेविड ऑफ सिगार कुबेर समूह के पोर्टफोलियो में लक्जरी ब्रांडों में से एक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement