Advertisement

दिल्लीः मुंडका में दर्दनाक हादसा, सीवर साफ कर रहे युवक की दम घुटने से मौत, गार्ड की भी गई जान

दिल्ली के मुंडका में दर्दनाक हादसा हुआ है. मुंडका की लोकनायक पुरम कॉलोनी में सफाई करने के लिए एक युवक सीवर में उतरा था. इस दौरान दम घुटने से वह बेहोश हो गया. उसे देखने के लिए गार्ड भी नीचे उतरा और वह भी बेहोश हो गया. दोनों की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीवर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
ओपी शुक्ला/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

आउटर दिल्ली के मुंडका स्थित एक अपार्टमेंट में सफाई करने के लिये सीवर में उतरे दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि, दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है. उधर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये संजय गांधी हॉस्पिटल के मोर्चरी भिजवा दिया है. मृतकों की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी 30 साल के अशोक कुमार और बक्करवाला जेजे कॉलोनी निवासी 32 साल के रोहित के रूप में हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रोहित कॉलोनी में सफाई का काम करता था जबकि अशोक गार्ड था. मुंडका पुलिस के मुताबिक, उन्हें शुक्रवार शाम लोकनायक पुरम कॉलोनी में सीवर की सफाई करने के दौरान दो लोगों के अचेत होने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने मेन हॉल को चौड़ा करने के बाद दोनों को सीवर से अचेत अवस्था में निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर में उतर गया रोहित

स्थानीय लोगों के मुताबिक, लोकनायक पुरम कॉलोनी को डीडीए ने बसाया है. कॉलोनी में सीवर से जुड़ी समस्या थी. इस बात की जानकारी डीडीए के अधिकारियों को दी जा रही थी. शुक्रवार को कुछ लोग सीवर सफाई के लिए आए. उन्होंने यहां काम करने वाले रोहित को सीवर में उतरने के लिए राजी कर लिया. बिना किसी सुरक्षा उपकरण के रोहित सीवर में उतर गया.

Advertisement

दमकल कर्मियों ने निकाला दोनों को बाहर

कुछ देर तक अंदर से कोई हरकत नहीं होने पर अनहोनी की आशंका हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके बाद अशोक रोहित को देखने के लिए अंदर गए और वह भी अचेत हो गए. इस दौरान दो अन्य व्यक्तियों ने भी रोहित और अशोक को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी जहरीली गैस के कारण बेचैनी महसूस हुई तो उनकी चीख सुनकर जैसे-तैसे वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने दोनों को बाहर निकाला. मरने वाले दोनों लोग इसी इलाके में रहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement