Advertisement

बीजेपी पार्षदो ने बजट संसोधन की प्रतियां फाड़ी, दिल्ली MCD में जोरदार हंगामा

दिल्ली नगर निगम के बजट पर बुलाई गई मीटिंग में मंगलवार को खूब हंगामा हुआ. भाजपा पार्षदों का कहना है कि वार्ड कमेटियों से लेकर स्थायी समिति, शिक्षा समिति तक के फंड को महापौर के अधिकार वाले फंड में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव दिया गया है, जो कि कर्मचारी विरोधी है.

दिल्ली एमसीडी के बजट पर हंगामा दिल्ली एमसीडी के बजट पर हंगामा
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

दिल्ली नगर निगम के संशोधित बजट अनुमान 2023-24 और बजट अनुमान 2024-25 पर चर्चा के लिए बुलाई गई निगम सदन की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. सोमवार को चंड़ीगढ़ महापौर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर आप और भाजपा पार्षदों में नोंक-झोंक हुई थी तो वहीं मंगलवार को बैठक भाजपा पार्षदों ने आप पार्षदों की ओर से बजट में संशोधन (कट मोशन) के प्रस्तावों को लेकर भाजपा ने विरोध किया. बीजेपी पार्षदों ने संशोधन प्रस्ताव की प्रतियां भी फाड़ दीं.

Advertisement

भाजपा पार्षद योगेश वर्मा ने इस सदन में इस मुद्दे को उठाया. इसके बाद भाजपा पार्षद महापौर डॉक्टर शैली ओबेराय के आसन के सामने आ गए और महापौर से कट मोशन को वापस लेने की मांग की. इस दौरान महापौर ने भाजपा पार्षदों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन हंगामा शांत होने के लिए पहले सदन की बैठक दस मिनट के लिए स्थगित की.

ये भी पढ़ें: AAP नेता संजय सिंह को शपथ लेने के लिए कोर्ट से फिर मिली अनुमति, पुलिस लेकर जाएगी राज्यसभा

भाजपा पार्षद क्यों कर रहे विरोध?

भाजपा पार्षद योगेश वर्मा का कहना है कि चाहे ग्रुप बी के कर्मचारियों के वेतन का मामला हो या वार्ड कमेटियों से लेकर स्थायी समिति, शिक्षा समिति के फंड को महापौर के विवेकाधिकार फंड में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव आप पार्षदों ने दिया है. वर्मा ने कहा कि यह प्रस्ताव जन विरोधी के साथ ही कर्मचारी विरोधी है. इन प्रस्तावों का भाजपा विरोध करती है. साथ ही इन प्रस्तावों को पास नहीं होने दिया जाएगा. योगेश वर्मा ने कहा कि कुल 1500 करोड़ फंड ऐसे मदों से स्थानांरित आप सरकार करना चाहती है जो वैधानिक रूप से उचित नहीं है. 

Advertisement

कांग्रेस पार्षदों ने भी जताया विरोध

महापौर शैली ओबेराय और कांग्रेस के पार्षदों के बीच निगम सदन की बैठक में नोंक-झोंक हुई. दरअसल, कांग्रेस पार्षद आरिबा खान ने मुद्दा उठाया कि निगमायुक्त ने जो निगम सदन में बजट पेश किया वह निगम एक्ट का उल्लंघन है. इसके लिए स्थायी समति में ही बजट पेश करने का नियम है.

ये भी पढ़ें: AAP मंत्री आतिशी के आरोपों को ED ने बताया गलत, कहा- गंभीर कार्रवाई कर सकते हैं

क्या होता है कट मोशन?

निगम का बजट अलग-अलग मदों में विभाजित होता है. मदों को अलग-अलग लेखा शीर्ष के नाम से विभाजित किया जाता है. नियमानुसार इन्हीं मदों से उल्लेखित किया जाता है कि जो खर्च हो रहा है वह किस मद में हो रहा है. इसमें वेतन से लेकर विकास कार्यों, सड़क निर्माण, अन्य खर्चों के मद विभाजित होते हैं. बजट में सदन के पास संशोधन का अधिकार होता है. इसके तहत ही कटमोशन का नियम है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement