Advertisement

दिल्ली के नारायणा इलाके में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर सवाल उठाते हुए कहा, "यह कैसी कानून व्यवस्था है? केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी ने दिल्ली को गुंडों, बदमाशों और बलात्कारियों के हाथों में दे दिया है."

दिल्ली क्राइम (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली क्राइम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के नारायणा इलाके में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मामले में पश्चिमी दिल्ली के DCP विचित्र वीर ने बताया, "कल शाम 8 बजे के करीब हमें एक पार्क में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला होने की खबर मिली थी, व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया. मृतक का नाम मनोज है जिसकी उम्र करीब 36 साल है. जब वे पार्क से गुजर रहे थे तो कुछ स्थानीय लड़कों ने उन पर हमला कर दिया."

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि 2 आरोपियों को हमने पकड़ लिया है. पीड़ित परिवार ने कुछ और लोगों पर संदेह जताया है, जिसे देखते हुए आगे की जांच की जा रही है. हम आश्वस्त करते हैं कि जिस किसी व्यक्ति की इस मामले में संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ हम उचित कार्रवाई करेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने उठाया सवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दुखद बात यह है कि 6 महीने पहले पीड़ित के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी, उस वक्त उनके परिवार ने पुलिस को लिखित में दिया था कि पूरे परिवार को इन लोगों से खतरा है और उन्हें सुरक्षा चाहिए."

उन्होंने आगे कहा कि जब मैं पीड़ित परिवार से मिलने गया तो स्थानीय लोगों ने बताया कि नारायणा इलाके में 5-7 युवक हैं, जिन्होंने वहां उत्पात मचा रखा है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. जब पीड़ित के भाई की हत्या हुई थी, तब पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? जब कल परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पंचशील पार्क में बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या, बेटा दूसरे कमरे में था मौजूद

बीजेपी पर केजरीवाल का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा, "यह कैसी कानून व्यवस्था है? केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी ने दिल्ली को गुंडों, बदमाशों और बलात्कारियों के हाथों में दे दिया है."

एक अन्य बयान में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर फिर हमला बोला. उन्होंने कहा, "दिल्ली में कल 3 हत्याएं हुईं. अमित शाह जी आप दिल्ली के लोगों को वह सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी उन्हें तलाश है."

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement