Advertisement

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर अब भी बहुत खराब, AQI 339 के पार

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब भी बहुत खराब स्थिति में बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शनिवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 रिकॉर्ड किया गया है तो वहीं बवाना में AQI 386 रहा. 

प्रदूषण से बेहाल दिल्ली-एनसीआर (फोटो-PTI) प्रदूषण से बेहाल दिल्ली-एनसीआर (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब भी बहुत खराब स्थिति में बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शनिवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 रिकॉर्ड किया गया है तो वहीं बवाना में AQI 386 रहा.

पूरे दिल्ली की बात करें तो यहां पर AQI 339 दर्ज किया गया. जो बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है. विवेक विहार इलाके में 372, मुंडका में 380 और नोएडा में 372 AQI दर्ज किया गया. हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement