Advertisement

दिल्ली में इस साल हुई झमाझम बारिश, टूट गया 121 साल पुराना रिकॉर्ड

सड़क पर रेंगती गाड़ियां, एयरपोर्ट पर भरता पानी, दिल्ली-एनसीआर ने हर वो तस्वीर दिखा दी जो कई सालों तक नदारद रहीं.

दिल्ली में इस साल हुई झमाझम बारिश दिल्ली में इस साल हुई झमाझम बारिश
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST
  • दिल्ली में इस साल हुई झमाझम बारिश
  • टूट गया 121 साल पुराना रिकॉर्ड

शनिवार का दिन दिल्ली एनसीआर के लिए झमाझम बारिश वाला साबित हुआ. बारिश की वजह से मौसम जरूर सुहावना हुआ लेकिन कुछ ही देर बाद जलभराव की वजह से मुश्किलें बढ़ती भी दिख गईं. सड़क पर रेंगती गाड़ियां, एयरपोर्ट पर भरता पानी, दिल्ली-एनसीआर ने हर वो तस्वीर दिखा दी जो कई सालों तक नदारद रहीं.

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ने वाली बारिश

Advertisement

अब इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि इस साल दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. ऐसी बारिश की 121 साल पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है. इसके अलावा अगर सिर्फ सितंबर महीने की बात की जाए, तो दिल्ली में  390 mm बारिश दर्ज की गई. ये भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है जो पूरे 77 साल बाद टूटा है. इससे पहले साल 1944 में सितंबर के महीने में 417 mm वर्षा हुई थी. जानकारी ये भी मिली है कि चार महीने के लिहाज से भी राजधानी ने अब 46 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

एयरपोर्ट पर भरा पानी

इन रिकॉर्ड का टूटना ही बता रहा है कि बारिश ने दिल्ली को अच्छे से भिगोया है. आलम ये है कि इस बार दिल्ली एयरपोर्ट भी भारी बारिश का प्रकोप देख गया. टर्मिनल 3 से जैसी तस्वीरें सामने आईं, उसने सभी को हैरत में डाल दिया. कुछ समय के लिए टर्मिनल 3 पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, उसे तुरंत दुरुस्त जरूर कर दिया गया, लेकिन एयरपोर्ट का ऐसा हाल देख सभी हैरान हुए. बाद में DIAL के प्रवक्ता ने बताया कि NH8 और टर्मिनल 3 के बीच लगभग 17 मीटर की एक ढलान है, उसी वजह से कभी कबार यूं जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है. कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकार से बातचीत जारी है और जल्द ही ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा.

Advertisement

वैसे दिल्ली के अलावा  गाजिबाद में भी सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है. कहा जा रहा है कि कल सुबह तक ऐसे ही झमाझम बारिश जारी रह सकती है. दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement