Advertisement

दिल्ली में आज फिर तेज बारिश, सड़कों पर भरा पानी

दिल्ली में रविवार को एक बार फिर बारिश हुई है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में और बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में रविवार को फिर हुई बारिश दिल्ली में रविवार को फिर हुई बारिश
देवांग दुबे गौतम
  • ,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को एक बार फिर बारिश हुई है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है. इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश से जलभराव भी हुआ. मौसम विभाग ने दिन के दौरान दिल्ली में और बारिश होने का अनुमान जताया है.

राहत की बात यह है कि रविवार होने के कारण आज सड़कों पर ट्रैफिक कम रहता है, जिसके कारण जाम लगने की संभावना कम है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आसमान में बादल छाये रहेंगे. दिन में शहर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है.

Advertisement

शनिवार को भी हुई थी जमकर बारिश

दिल्ली में शनिवार को भी भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया और शहर में कई जगह यातायात प्रभावित हुआ था. दिल्ली में शनिवार का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

कई इलाकों में रोड पर इतना अधिक पानी जमा हो गया कि गाड़ियों को निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यमुना बाजार के हनुमान मंदिर के पास यात्रियों से भरी एक बस के फंस जाने पर उसमें सवार पैसेंजर को रेस्क्यू करना पड़ा. हर बार की तरह शनिवार को भी मिंटो रोड में भी काफी पानी भर गया था.

मध्य प्रदेश में बारिश से उफान पर नदी-नाले

मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय है जिससे वहां भारी बारिश हो रही है और नदी नाले उफन रहे हैं. कटनी जिले के खितौली चंदिया मार्ग में करचूल्हा के पास पड़ने वाली उमरार नदी पर बने पुल के ऊपर पानी बह रहा है जिससे पुल पर आवाजाही रोक दी गयी है. वहीं, टीकमगढ़ जिले के ज्यौरा गांव के पास पुल पर पानी आ जाने से टीकमगढ़-झांसी नेशनल हाइवे भी बंद हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement