Advertisement

दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश की वजह से 16 फ्लाइट्स डायवर्ट

राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश और खराब मौसम की वजह से दिल्ली की 11 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया. इसमें 9 विमानों को जयपुर और 2 को लखनऊ डायवर्ट किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सोमवार शाम तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. जिससे एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश के चलते खराब मौसम की वजह से दिल्ली की 16 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया. जिसमें दिल्ली में उतरने वाले 9 विमानों का जयपुर और 2 विमानों को लखनऊ डायवर्ट किया गया.

Advertisement

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की दस्तक का अनुमान जताया था.  मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 25 और 26 फरवरी को बारिश हो सकती है. सोमवार सुबह धूप निकली लेकिन दोपहर में बादल छा गए और कुछ देर में ही मौसम बदल गया. राजधानी दिल्ली समेत गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद इलाके में बारिश हुई.

बारिश के बाद कई इलाकों में लंबा जाम लगने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, बारिश शाम के वक्त हुई जिससे दफ्तर से घर  लौट रहे लोगों को जाम से जूझना पड़ा. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में फरवरी माह में यह तीसरी बारिश हुई. इससे पहले भी कई बार बारिश की वजह से फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं. फरवरी माह के शुरू में हुई बारिश में दिल्ली उतरने वाली 38 उड़ानों के रूट में बदलाव किया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार सुबह को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 3 डिग्री नीचे है.

भारतीय मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि सोमवार दिन में बदली छाई रहेगी और शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बर्फबारी और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में 26 फरवरी को भारी बारिश होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement