Advertisement

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में फिर से आई खराबी

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में फिर से खराबी आने की खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी थी. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में फिर से खराबी आने की खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी थी. डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि नोएडा सिटी सेंटर से अक्षरधाम तक ब्लू मेट्रो लाइन की सेवा बाधित है. इससे पहले डीएमआरसी ने 6 घंटे पहले ट्वीट किया था कि ब्लू लाइन मेट्रो सेवा शुरू हो गई है.

Advertisement

बारिश से प्रभावित रहा यातायात

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह बारिश होने की वजह से यातायात प्रभावित रहा था. खासतौर से मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों से दो चार होना पड़ा. हालांकि दोपहर में बारिश बंद होने के बाद यातायात सुचारू से शुरू हो गया.

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह बारिश के कारण रेड, ब्लू और ग्रीन लाइन पर मेट्रो देरी से चली. डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि ग्रीन लाइन पर इंद्रलोक और कीर्ति नगर के बीच चलने वाली मेट्रो, रेड लाइन पर पीतमपुरा से केशवपुरम और ब्लू लाइन पर द्वारका से कीर्ति नगर पर चलने वाली मेट्रो देरी से चल रही है. मेट्रो के देरी से चलने के कारण यात्रियों को अपने दफ्तर पहुंचने में देरी हो रही है. बता दें कि साप्ताहिक दिन होने के कारण मेट्रो में ज्यादा यात्री सफर करते हैं.

Advertisement

वहीं खराब मौसम के कारण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अलवर दौरा भी स्थगित हो गया है. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट नहीं उड़ पाने के कारण राहुल गांधी को अपना दौरा स्थगित करना पड़ा. बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए अलवर जाने वाले थे.

अगले 48 घंटे में कम रहेगा तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे उत्तर भारत में तापमान कम रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अचानक आए मौसम में परिवर्तन की वजह पश्चिमी तटों पर हुआ विक्षोभ भी हो सकता है.

दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के हिसार, जींद, रोहतक, कैथल, गोहना, पानीपत, करनाल, सोनीपत और गुरुग्राम में भी मौसम बिगड़ने की संभावना है. दिल्ली में बारिश होने से पहले अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था. बुधवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement