
NCR Rains: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग (नई दिल्ली) के अनुसार, एनसीआर के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम गति की बारिश होने वाली है. आज सुबह जारी हुए अपडेट के अनुसार, एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, में बारिश होगी. इसके अलावा, हरियाणा के बरवाला, हांसी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ में बारिश होगी.
यूपी के भी कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. IMD की मानें तो मोदीनगर, खैर, राया, हाथरस, मथुरा, टुंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद व राजस्थान के राजगढ़ में अगले कुछ समय में बारिश के आसार हैं.
मालूम हो कि दिल्ली-NCR और यूपी के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. बुधवार को दिल्ली-NCR में भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद तापमान में बहुत गिरावट भी दर्ज की गई थी. हालांकि, कई इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक रोजाना दिल्ली व उससे सटे हुए इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
उधर, राजस्थान के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. दौसा में 14 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद मलसीसर (झुंझुनू) और अंता (बारां) में नौ-नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि अन्य क्षेत्रों में आठ सेंटीमीटर से कम बारिश हुई है. पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) ने 48 घंटों में अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर और झालावाड़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.