Advertisement

धनतेरस पर जाम से जूझी दिल्ली, गुरुग्राम में फंसी गाड़ियां

धनतेरस के दिन दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को जैसे ही दफ्तरों की छुट्टी हुई, सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा.

गुरुग्राम में जाम (फोटो- ANI) गुरुग्राम में जाम (फोटो- ANI)
दीपक कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में हजारों लोगों को सोमवार को भीषण जाम से जूझना पड़ा. जाम की स्थिति गुरुग्राम से लेकर दिल्ली और नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में देखी गई. धनतेरस पर खरीदारी के लिए कई लोग अपनी गाड़ियों से निकल पड़े, ऐसे में दिल्ली गुड़गांव रोड पर भीषण जाम लग गया. लोग घंटों गाड़ियों में फंसे रहे. कई लोग देर रात तक घर नहीं पहुंच पाए थे. 

Advertisement

दिवाली का त्योहार होने की वजह से सोमवार शाम को दफ्तरों की छुट्टी होते ही लोग दूसरे शहरों के लिए निकलने लगे. इस बीच दफ्तरों से अपने घरों को जा रहे लोग भी सड़क पर निकल आए. एक साथ सड़क पर इतनी गाड़ियां आ जाने की वजह से एनसीआर में कई जगहों पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई.

गुरुग्राम में करीब शाम पांच बजे से ही लोग जाम में फंसे रहे. यहां पर शाम आठ बजे के आसपास करीब छह किमी लंबा जाम लग गया था. इसके अलावा यही स्थिति पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मी नगर और विकास मार्ग पर देखी गई.

दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते और गाजियाबाद से दिल्ली आने दोनों ओर के रास्तों पर भी भीषण जाम की स्थिति रही. खासतौर पर आनंदविहार के पास और दिलशाद गार्डन के पास लोगों की गाड़ियां कई घंटों तक जाम में फंसी रही.

ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों के बावजूद कई स्थानों पर देर शाम तक जाम की स्थिति ठीक नहीं हो सकी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement