Advertisement

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद कोहरे का अटैक, आज फिर कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों जैसे करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, अयानगर और डेढ़मंडी में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज भी बारिश के आसार हैं (फोटो- पीटीआई) दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज भी बारिश के आसार हैं (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप है. शनिवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही, इसके चलते कई ट्रेनें देर से चलीं.

रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों जैसे करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, अयानगर और डेढ़मंडी में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Advertisement

IMD के मुताबिक शनिवार को आर्द्रता 100% दर्ज की गई, हल्की बारिश और कोहरे के चलते ठंडक का असर और बढ़ गया. सफदरजंग क्षेत्र में विजिबिलिटी रात 12:30 बजे से 1:30 बजे तक 50 मीटर रही, जो बाद में सुधरकर 200 मीटर हो गई. 


हिमाचल में आज बर्फबारी के आसार

वहीं, पहाड़ों पर भी सर्दी का सितम जारी है. हिमाचल प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर जारी है. स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश, जबकि मध्य और उच्च पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने कहा कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 14 जनवरी 2025 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. आगामी गुरुवार और शुक्रवार को हिमाचल के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

Advertisement

लाहौल-स्पीति के ताबो में तापमान माइनस 10.2 रहा

न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. लाहौल और स्पीति के ताबो में रात का सबसे कम तापमान माइनस 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद समधो माइनस 5.9 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 4.9 डिग्री और मनाली में माइनस 0.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement