Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में होगी बूंदाबांदी, अगले 3 दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में मौसम बदल चुका है. पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में सुबह से ही तेज हवाओं के बीच ठंड की हल्की सिहरन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में यहां पर कई जगहों पर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में मौसम बदल चुका है. पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में सुबह से ही तेज हवाओं के बीच ठंड की हल्की सिहरन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में यहां पर कई जगहों पर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बड़ौत और बागपत समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में बादलों की आवाजाही है और कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है. उधर दिल्ली से लगे गुड़गांव और फरीदाबाद के तमाम इलाकों में इस बात की संभावना बन चुकी है कि यहां पर हवाओं की तेज रफ्तार के बीच में बादलों की आवाजाही बनी रहे और बिजली की कड़क के साथ बारिश का सिलसिला देखा जाए.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में अगले 3 दिनों तक बादलों की आवाजाही के बीच रुक रुक कर बारिश का सिलसिला देखा जाएगा. अगले 24 घंटे की बात करें तो यहां पर धूल भरी हवा चलने का अंदेशा है. इसी के साथ 9 मार्च को राजधानी दिल्ली के आसमान पर बादलों की चहलकदमी रहेगी और इस दिन यहां पर बरसात होने की संभावना है.

10 मार्च को दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में बिजली की कड़क के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. 11 मार्च को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही पूरे दिन रहेगी और इस दिन दिन में कई बार राजधानी में हल्की बारिश होगी.

मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बदले हुए मौसम के पीछे उत्तर भारत में दाखिल हुआ एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली के पास एक सर्कुलेशन बन गया है जिसका असर अगले 3 दिनों तक यहां के मौसम पर देखा जाएगा.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक इस समय जिस तरह का मौसम है उसमें इस बात की संभावना ज्यादा है कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर ओलावृष्टि हो जाए और इसी के साथ बादलों में घर्षण ज्यादा होने की वजह से बिजली कड़कने की ज्यादा संभावना है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल और बारिश की वजह से दिन के तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement