Advertisement

'तितली' आने के बाद दिल्ली में बदला मौसम, अचानक बढ़ी ठंड से सिहरे लोग

दिन में 1 बजे तक मौसम बिल्कुल सामान्य था लेकिन अचानक आई बारिश और धूलभरी आंधी ने ठंडक बढ़ा दी. मौसम विभाग ने भी बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया था.

प्रतीकात्मक फोटो (रॉयटर्स) प्रतीकात्मक फोटो (रॉयटर्स)
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

ओडिशा में 'तितली' चक्रवाती तूफान आने के बाद गुरुवार दिन में दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया. दिन में 1 बजे के आसपास पूरे एनसीआर में धूलभरी आंधियां चलने लगीं और शाम होते-होते ठंड बढ़ गई. हालत यह हुई कि लोगों को सिरहन सी महसूस होने लगी. जबकि गुरुवार सुबह मौसम बिल्कुल सामान्य था और दिन के 1 बजे तक धूप खिली थी.

Advertisement

तेज हवाएं चलने से लोगों ने ठंडक महसूस की. हालांकि इसे तूफान तितली का असर कम और पहाड़ों में बर्फबारी का ज्यादा असर बताया जा रहा है. वैसे मौसम विभाग काफी पहले चेता चुका है कि इस साल ठंड कुछ पहले शुरू हो जाएगी क्योंकि बारिश मॉनसून के अंतिम दिनों तक अच्छी-खासी हुई है.

दिल्ली में गुरुवार सुबह ऐसा कोई अनुमान नहीं था कि लोगों को ठंड महसूस होगी. सुबह में आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत तापमान से चार डिग्री ज्यादा था. हालांकि मौसम विभाग ने शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था. आसमान में दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और दिन में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई थी.

Advertisement

उधर, चक्रवाती तूफान तितली ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के उत्तर के तटीय इलाकों में कहर बरपाया. तूफान के चलते हुए अलग-अलग हादसों में आठ लोग मारे गए. तूफान ने गुरुवार तड़के आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बीच दस्तक दी. इसके चलते कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे और मोबाइल टावर गिर गए और फसलों को भी नुकसान पहुंचा. आंध्र के श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिले तूफान से प्रभावित हुए हैं, जिसने ओडिशा की सीमा से सटे पलासा तट के पास दस्तक दी. श्रीकाकुलम में बड़े पैमाने पर नारियल के पेड़ उखड़ कर गिर गए.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीकाकुलम जिले में पांच लोगों की मौत होने जबकि पड़ोसी विजयनगरम जिले में तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. मृतकों में छह मछुआरे शामिल हैं. दोनों जिलों में चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement