Advertisement

3 मंच, 150 गेस्ट, 30000 समर्थक... शपथग्रहण के लिए रामलीला मैदान में ऐसी है बीजेपी की तैयारी

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं. 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होने की उम्मीद है. शपथग्रहण रामलीला मैदान में 20 फरवरी को होना तय है, जिसमें हजारों लोगों के आने की संभावना है.

रामलीला मैदान में दिल्ली सीएम के शपथग्रहण की तैयारी रामलीला मैदान में दिल्ली सीएम के शपथग्रहण की तैयारी
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो चुकी है. आने वाले 48 घंटों में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का फैसला होने वाला है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, और अब पार्टी का ध्यान मुख्यमंत्री के चयन और शपथग्रहण समारोह की तैयारियों पर केंद्रित है.

Advertisement

20 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इस संबंध में विभिन्न सरकारी विभाग और संबंधित एजेंसियां तैयारियों में जुटी हैं. रामलीला मैदान की सफाई और सजावट का काम जोर-शोर से चल रहा है. कई एजेन्सियां स्थिति को व्यवस्थित करने में लगी हुई हैं, ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात सुनिश्चित हो सकें.

यह भी पढ़ें: ...जहां हुआ था केजरीवाल का उभार, वहीं से मिलेगी दिल्ली को बीजेपी की सरकार!

दिल्ली में बीजेपी की अहम मीटिंग

दिल्ली बीजेपी की अहम बैठक आज शाम आयोजित होगी, जिसमें शपथग्रहण समारोह के लिए विधायक दल की बैठक का समय और तारीख तय की जाएगी. इस बैठक में शपथग्रहण के इंचार्ज विनोद तावड़े, तरुण चुघ, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बैठने की व्यवस्था और गेस्ट लिस्ट को भी अंतिम रूप देने की तैयारी की जाएगी.

Advertisement

शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित गेस्ट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाइ सिक्योरिटी वाले नेता भी शपथग्रहण समारोह में रामलीला मैदान पहुंचेंगे. 20 राज्यों के मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओ को भी समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. शपथग्रहण समारोह के लिए किसानों को भी आमंत्रित किया गया है, लाडली बहनाएं भी समारोह में शामिल होंगी और विधानसभा चुानाव में बीजेपी की तरफ से तैनात तमाम कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है.

आतिशी का बीजेपी पर निशाना

कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी के पास दिल्ली को चलाने वाला एक भी योग्य विधायक नहीं है. उन्होंने देरी को लेकर भी सवाल उठाए हैं. इसके बावजूद, भाजपा की ओर से तैयारियां तेज़ गति से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट का बदला सिस्टम, 6 इंस्पेक्टर किए गए तैनात

रामलीला मैदान में शपथग्रहण की तैयारी

रामलीला मैदान की तैयारी में बड़ी मात्रा में कारपेट, सोफे और व्हाइट वाश का काम चल रहा है. जेसीबी की मदद से जगह को समतल किया जा रहा है और पानी का छिड़काव किया जा रहा है. अनुमान है कि बीस तारीख को इस भव्य समारोह में पंद्रह से बीस हज़ार से 30 हजार लोग शामिल होंगे.

Advertisement

यह आयोजन न केवल दिल्ली में भाजपा की नई सरकार के गठन का प्रतीक होगा, बल्कि यह पार्टी की प्रशासनिक कौशल का प्रदर्शन भी करेगा. सभी तैयारियों को देखते हुए, माना जा रहा है कि यह समारोह भव्य और सुव्यवस्थित होगा. शपथग्रहण समारोह का सभी को बेसब्री से इंतजार है और राजनीतिक हल्कों में इस पर चर्चा चरम पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement