Advertisement

Delhi New Excise Policy: नई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन, RWA ने कहा- शराब कैपिटल बनाना चाहते हैं केजरीवाल

राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत 17 नवंबर से 272 वार्डों में नई शराब की दुकानें खोली जाएंगी. इसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • दिल्ली में 17 नवंबर से 272 वार्डों में खुलेंगी नई शराब की दुकानें
  • नई आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में नई आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दरअसल, दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत 17 नवंबर से 272 वार्डों में नई शराब की दुकानें खोली जाएंगी. इसी के चलते पिछले कई दिनों से लगातार अलग-अलग कॉलोनी के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग लोकल आरडब्लूए से भी जुड़े हैं. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों की मानें तो सरकार की नई आबकारी नीति जिसके तहत शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, वह एक्साइज पॉलिसी को फॉलो नहीं करती. अगर यह शराब की दुकानें खुलती हैं तो इससे इलाके में माहौल खराब होगा.

Advertisement

आरडब्लूए भागीदारी के अध्यक्ष बीएस वोहरा ने दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों  में दिल्ली में क्राइम रेट 17% बढ़ गया है. शराब की नई दुकानें खोले जाने से क्या दिल्ली सरकार इस क्राइम रेट को 17 से बढ़ाकर 70 परसेंट ले जाने की फिराक में है? और क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली को शराब कैपिटल बनाना चाहते हैं? इलाके में अलग-अलग जगह में अगर शराब की दुकानें खुलेंगी उससे इलाके में क्राइम बढ़ेगा.

विपक्षी पार्टियां कर रहीं विरोध

वहीं, कई अन्य राजनीतिक दल भी सरकार की इस नई आबकारी नीति के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही दलों को निगम चुनावों से पहले दिल्ली सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. कृष्णा नगर में दिल्ली कांग्रेस नेता रमेश पंडित इलाके के लोगों के साथ तंबू लगाकर की शराब की नई दुकान के विरोध में धरने पर बैठे हैं. रोज दोपहर 12 बजे से दो बजे तक कृष्णा नगर की सोम बाजार मार्केट में दुकानें बंद की जाती हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाता है.

Advertisement

रमेश पंडित ने कहा कि सरकारी नियम के तहत अगर शराब की कोई दुकान खोलनी है तो 50 मीटर की दूरी तक कोई स्कूल या मंदिर नहीं होना चाहिए. लेकिन दिल्ली में इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके तहत हम विरोध कर रहे हैं.

गोंडा और सीलमपुर में विरोध

इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गोंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय महवर भी शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध कर रहे हैं. तो वहीं, सीलमपुर वार्ड से कांग्रेस निगम पार्षद जुबेर अहमद अपने इलाके में तीन शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं.

शिकायत के बाद दुकानें की जाएंगी शिफ्ट

आजतक ने शराब की दुकानों को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर जब कृष्णा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक एस के बग्गा से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके इलाके में नई पॉलिसी के तहत 12 शराब की दुकानें खोली जानी हैं, जिनमें से पांच के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं. फिलहाल इन शराब की नई दुकानों को लेकर एक्साइज कमिश्नर को शिकायत भेजी गई है. जल्द ही इन दुकानों को दूसरे इलाकों में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Advertisement

नई आबकारी नीति के तहत 30 अक्टूबर को दिल्ली में 260 प्राइवेट शराब की दुकानों पर ताला लग गया था और अब 17 नवंबर तक सभी सरकारी दुकानें भी बंद हो जाएंगी. अब नई पॉलिसी के तहत जो शराब की नई दुकानें खोली जाएंगी उनमें नए तरीके की फैसिलिटी होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement