Advertisement

नए साल के लिए दिल्ली पुलिस ने कसी कमर, कनॉट प्लेस में नहीं मिलेगी इन गाड़ियों को एंट्री

31 दिसंबर की शाम के बाद दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस (सीपी) इलाके में सिर्फ वही गाड़ियां जा पाएंगी जिन पर स्टिकर लगा होगा. इसके अलावा सीपी के आसपास पार्किंग बनाई गई हैं. 

बिना स्टीकर वाली गाड़ियों को CP में एंट्री नहीं (फाइल फोटो) बिना स्टीकर वाली गाड़ियों को CP में एंट्री नहीं (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • नए साल के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर
  • बिना स्टिकर वाली गाड़ियों को CP में एंट्री नहीं
  • सीपी के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या और साल के पहले दिन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. 31 दिसंबर की शाम के बाद दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस (सीपी) इलाके में सिर्फ वही गाड़ियां जा पाएंगी जिन पर पार्किंग का स्टिकर लगा होगा. इसके अलावा अन्य किसी गाड़ियों को सीपी में एंट्री नहीं मिलेगी. 

दिल्ली पुलिस की ओर से सीपी के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पुलिस ने सीपी के आसपास कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीरसिंह मार्ग, पटेल चौक के पास, मंडी हाउस के पास, मिंटो रोड, पंचकुइयां रोड, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड क्रासिंग पर, विंडसर प्लेस की तरफ राजेन्द्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड और गोल मार्केट के पास पार्किंग की व्यवस्था की है. जिन गाड़ियों पर स्टिकर लगा होगा उसे पहले आओ पहले पाओ नियत के तहत ही पार्किंग में जगह मिलेगी. 

Advertisement

दरसअल, जिन लोगों ने सीपी के पब और रेस्तरां में बुकिंग की है उन्हें पर्किंग का पास दिया गया है, लेकिन लिमिटेड पर्किंग की वजह से जो लोग पहले आएंगे उन्हें ही सीपी के अंदर गाड़ी ले जाने दिया जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पुलिस का कहना है कि लोग कोशिश करें कि वो अजमेरी गेट की तरफ से जाएं. पुलिस का कहना है कि लोग शाम के बाद सीपी और इंडिया गेट  की तरफ आने से बचें. 

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली पुलिस ने 1 जनवरी को लेकर भी इंतजाम किए हैं. पुलिस का कहना है कि अक्सर देखने मे आता है कि 1 जनवरी को लोग अपने परिवार के साथ इंडिया गेट पर सेलिब्रेट करने पहुंचते हैं. पुलिस का कहना है कि इस बार कोविड गाइडलाइंस लागू है. कई जगहें अभी भी बंद हैं. उम्मीद है कि भीड़ अपेक्षाकृत कम होगी, लेकिन अगर भीड़ बढ़ती है तो सी हेक्सगन की तरफ जाने वाले रास्ते 10 बजे के बाद बंद कर दिए जा सकते हैं.  

Advertisement

पुलिस का कहना है कि चिड़ियाघर भी लोग बड़ी संख्या में जाते हैं, जिसकी वजह से मथुरा रोड पर जाम लग जाता है, इसलिए लोगों से कहा गया है कि वो मथुरा रोड की तरफ से न जाएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement