Advertisement

दिल्ली के महरौली इलाके में वकील से मारपीट, प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ था विवाद

दिल्ली के महरौली इलाके में एक वकील के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई. उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दिल्ली में वकील को बुरी तरह पीटा दिल्ली में वकील को बुरी तरह पीटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील के साथ कथित तौर पर कुछ लोगों ने मारपीट की. वकील को मारपीट में कई चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महरौली के लाडो सराय गांव में सोमवार की शाम को 58 वर्षीय रामबाबू सिसोदिया पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिसमें उनको कई चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

Advertisement

लाठी-डंडों से वकील को बुरी तरह पीटा

घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें लोगों के एक समूह द्वारा दो लोगों को लाठियों और डंडों से मारते हुए दिखाया गया. सिसोदिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लाडो सराय में अपनी प्रॉपर्टी को राजीव गुप्ता को किराए पर दिया था. इसमें एक कमरा और एक छोटी नर्सरी थी. जब उन्होंने राजीव से इसे खाली करने के लिए कहा तो बार-बार इनकार कर देते थे. इसको लेकर कई बार उन्हें समझाया था.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को सिसोदिया और उनके दोस्त गुप्ता से उनके प्लॉट के पास बात करने गए, लेकिन गुप्ता और उनके दोस्तों ने कथित तौर पर उन पर और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया. 

वकीलों का ऐलान- नहीं करेंगे काम

पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत महरौली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या के प्रयास के आरोप भी शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है. साकेत जिला अदालत में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों ने घोषणा की कि वे कथित हमले के विरोध में मंगलवार को काम से दूर रहेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement