
दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में शाहदरा जिले के राम नगर इलाके में 60 वर्षीय महिला पर उसके पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना 17 मार्च की है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है, "सुबह करीब 7 बजे थे जब मैं सुबह टहलने के लिए जा रही थी. जैसे ही मैं अपने पड़ोसी अशोक के घर के पास पहुंची, उनकी पत्नी अपने कुत्ते को खाना खिला रही थी. कुत्ते ने मुझे देखते ही अचानक भौंकना शुरू कर दिया और मुझ पर हमला कर दिया."
कुत्ते ने पहले मेरी साड़ी फाड़ी: महिला
एफआईआर के मुताबिक, "मैं जमीन पर गिर गई, कुत्ते ने मेरी साड़ी फाड़ दी और मेरी दाहिनी हथेली को काटने लगा. मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया जब कुछ आने-जाने वालों ने मेरी मदद की. मैं अपने घर वापस आ गई और मेरा बेटा दीपक मुझे अस्पताल ले गया, जहां हमने पुलिस को बुलाया और उन्हें मामले के बारे में बताया."
पीड़िता का यह भी आरोप है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की थी. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 (जानवर के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 337 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालने) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
25 फरवरी को कुत्तों ने एक बच्ची को मार डाला
इससे पहले 25 फरवरी को नई दिल्ली के तुगलक लेन के धोबी घाट इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल की एक बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला था. बच्ची अपने घर के बाहर बैठी थी तभी 4-5 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गए और उसे नोच-नोच कर मार डाला.
29 जनवरी को भी हुई थी ऐसी ही घटना
इसी तरह की एक और घटना 29 जनवरी को सामने आई थी, जब सात साल की एक बच्ची रोहिणी के सेक्टर-25 इलाके में अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी, तब उसके पड़ोसी के अमेरिकन बुली ने कथित तौर पर उस पर हमला कर दिया, जिससे उसे 15 से अधिक चोटें आईं.