Advertisement

नोएडा-दिल्ली के बीच मिलेगी जाम से मुक्ति, इस महीने पूरा हो जाएगा आश्रम फ्लाईओवर का काम

नई दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आश्रम फ्लाईओवर पर चल रहा विस्तार कार्य जल्द पूरा होने वाला है. इसके बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी. फ्लाईओवर का काम करीब 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, शेष काम इस महीने पूरा हो जाएगा.

नोएडा-दिल्ली के बीच मिलेगी जाम से मुक्ति. (Representational image) नोएडा-दिल्ली के बीच मिलेगी जाम से मुक्ति. (Representational image)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

New Delhi News: नई दिल्ली में आश्रम और उसके आस-पास के इलाके जल्द ही जाममुक्त हो जाएंगे. आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार कार्य इस माह पूरा हो जाएगा. इसके बनने से आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की 3 रेड लाइट कम हो जाएंगी, जिससे वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा.

आज गुरुवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑन-साइट निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के प्रगति की जांच की. उन्होंने इंजीनियरों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. सिसोदिया ने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था, लेकिन हमारे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने इसे संभव कर दिखाया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का कार्य इस माह पूरा कर जनता को समर्पित करेंगे. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

फ्लाईओवर में 95 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है पूरा

इंजीनियर्स ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को निरीक्षण के दौरान बताया कि इस रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है, जिस कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इंजीनियर्स ने बताया कि फ्लाईओवर के सभी पिलर खड़े किए जा चुके हैं और उन पर सभी 146 गर्डर भी डाले जा चुके हैं. 

नए और पुराने फ्लाईओवर को कनेक्ट करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. इंजीनियर्स ने बताया कि फ्लाईओवर का 95 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. शेष काम भी जल्द पूरा हो जाएगा. इसके बाद फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा.

Advertisement

इंजीनियर्स ने बताया कि फ्लाईओवर के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क की रिकारपेटिंग और उसके सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा, साथ ही फुटपाथ को भी रिपेयर किया जाएगा.

'मुश्किल काम को इंजीनियर्स ने कर दिखाया संभव'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आश्रम के इस पूरे रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक की काफी समस्या होती है. ऐसे में इस फ्लाईओवर के विस्तार का काम पूरा हो जाने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा.

उन्होंने कहा कि और इस रोड पर भारी ट्रैफिक होने और ट्रैफिक रोकने की इजाजत न होने के बावजूद रोड के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था, जिसे इंजीनियर्स ने संभव कर दिखाया है. इसी महीने निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जनता को यह फ्लाईओवर समर्पित कर देंगे.

जून 2020 में शुरू हुआ था फ्लाईओवर विस्तार का कार्य

बता दें कि इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन उसके बाद कोरोना व लॉकडाउन व प्रदूषण के दौरान निर्माण गतिविधियों के बंद रहने के कारण लंबे समय तक कार्य रुका रहा. यहां निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस से भी 1 साल में इजाजत मिली, जिससे कार्य की गति धीमी रही.

गौरतलब है कि फ्लाईओवर विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद इससे आश्रम चौराहे और आसपास के इलाके में ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी.

Advertisement

डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक जाने पर मिलता है जाम

मौजूदा समय में नोएडा व गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक जाने के लिए जाम से जूझना पड़ता है, लेकिन फ्लाईओवर पूरा होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी. अभी वाहनों को किलोकरी से सडक पार करने के लिए काफी लंबा रूट तय करना होता है, लेकिन फ्लाईओवर बनने के बाद केवल डेढ़ सौ मीटर के बाद यू-टर्न होगा और महारानी बाग या दक्षिणी दिल्ली की ओर जा सकेंगे. 

इसी तरह महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा, आईटीओ और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यहां पैदल यात्रियों के लिए सब-वे का निर्माण भी किया जा रहा है.

आश्रम फ्लाईओवर विस्तार की विशेषताएं

  • परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपए
  • 6 लेन का आश्रम विस्तार फ्लाईओवर
  • 3 लेन रैंप दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए
  • 3 लेन रैंप आईटीओ व सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए
  • एलईडी लाइटो से जगमगाएगा फ्लाईओवर
  • पिलर पर किया जाएगा आर्ट वर्क
  • रैंप समेत फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1425 मीटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement