Advertisement

दिल्ली में पहले की तरह खुलेंगे बाजार, पाबंदी हटी, कोरोना केस में कमी के बाद फैसला

सरकार ने दिल्ली के बाजारों के समयसीमा को हटा दिया है. यानी अब पहले की तरह दिल्ली के बाजारों को खोला जा सकेगा. अभी तक कोरोना के चलते दिल्ली के बाजारों को रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत थी.

दिल्ली का बाजार (फाइल फोटो) दिल्ली का बाजार (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • दिल्ली में बाजार खोलने की समयसीमा हटी
  • कोरोना मामलों में कमी के चलते फैसला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. सरकार विभिन्न गतिविधियों को चालू कर चुकी है. अब सरकार ने दिल्ली के बाजारों के समयसीमा को हटा दिया है. यानी अब पहले की तरह दिल्ली के बाजारों को खोला जा सकेगा. अभी तक कोरोना के चलते दिल्ली के बाजारों को रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत थी, जिसे सोमवार से सामान्य समय के हिसाब से खोलने की अनुमति दे दी गई.

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सिर्फ 19 नए मामले सामने आए हैं. यह इस साल एक दिन में मिलने वाले कोरोना मामलों की सबसे कम संख्या है. अब तक राजधानी में कोरोना के कुल 14,37,293 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 25,079 लोगों की जान महामारी की वजह से जा चुकी है. कोरोना की मृत्यु दर 1.74 फीसदी है. 

दिल्ली सरकार के अनुसार, बाजारों को लेकर जारी किया गया यह नया आदेश 23 अगस्त की सुबह से लागू होगा. इससे पहले, 9 अगस्त से दिल्ली के साप्ताहिक बाजार खोल दिए गए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था, ''सोमवार से साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं. ये गरीब लोग हैं. सरकार उनकी रोजी-रोटी को लेकर काफी चिंतित है. हालांकि, सभी का स्वास्थ्य और जीवन भी महत्वपूर्ण है. मैं सभी से इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह करता हूं.''

Advertisement

9 अगस्त से पहले दिल्ली में 50 फीसदी वेंडर्स के साथ एक जोन में एक दिन में एक साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत थी. दिल्ली में पिछले महीने मेट्रो को 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चलने की इजाजत मिल चुकी है. वहीं, सिनेमा थिएटर्स-मल्टीप्लेक्स भी राजधानी में खोले जा चुके हैं.

दूसरी लहर के बाद दिल्ली में खोले गए बाजारों में कई बार कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी की गई है. जब भी राजधानी के बाजारों में अनदेखी की सूचना सामने आई है, तब स्थानीय प्रशासन ने बाजारों को कुछ समय के लिए बंद करने का आदेश दिया है. पिछले महीने लाजपत नगर 2 की सेंट्रल मार्केट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. इसके अलावा, पुरानी दिल्ली की मशहूर सदर मार्केट की रुई मंडी को भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement