Advertisement

ऑड-ईवन पर CM केजरीवाल ने बुलाई परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में अगले महीने लागू होने वाले ऑड-ईवन पर रणनीति बनाई जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

  • केजरीवाल की परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
  • अगले महीने लागू होगा ऑड-ईवन, बनाई जाएगी रणनीति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में अगले महीने लागू होने वाले ऑड-ईवन पर रणनीति बनाई जाएगी.

इस बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इस दौरान नई छूट का ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि ऑड-ईवन में दो पहिया वाहनों को छूट दी जाएगी. बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को काबू में रखने के लिए 4 नवंबर से ऑड-ईवन लागू हो जाएगा.

Advertisement

कितना होगा जुर्माना?

दिल्ली में 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होने वाली ऑड-ईवन योजना के तहत जुर्माने की राशि तय कर ली गई है. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑड-ईवन नियम तोड़ने पर अब 4000 रुपये का चालान देना होगा. साल 2016 में दिल्ली में पहली बार लागू हुए ऑड-ईवन के नियम तोड़ने पर चालान की राशि 2000 रुपये थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement