Advertisement

ऑड-ईवन नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से तलब की रिपोर्ट

ऑड-ईवन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता संजीव कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन के लागू होने के बाद 14 नवंबर तक का डेटा दिल्ली सरकार कोर्ट को दे. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि हमें प्रतिदिन का डेटा चाहिए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अनीषा माथुर/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

  • 14 नवंबर तक का डेटा कोर्ट को दे दिल्ली सरकार
  • सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल का भी डेटा मांगा
  • ऑड-ईवन मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को

राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता संजीव कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन के लागू होने के बाद 14 नवंबर तक का डेटा दिल्ली सरकार कोर्ट को दे.

Advertisement

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि हमें प्रतिदिन का डेटा चाहिए, यानी हमें वायु प्रदूषण को लेकर हर एक दिन का डेटा चाहिए. कोर्ट ने पिछले साल का भी डेटा मांगा है, जब ऑड-ईवन लागू नहीं हुआ था. अब इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने संजीव कुमार की याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया कि दिल्ली सरकार का ऑड-ईवन लागू करने का फैसला असंवैधानिक, मनमाना और शक्ति का दुरुपयोग है.

CM केजरीवाल की अपील

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मेरी विपक्ष से अपील है कि ऑड-ईवन का विरोध ना करें. प्रदूषण काफी बढ़ गया है. पूरी दिल्ली ऑड-ईवन की मांग रही है. विपक्ष को जनता का साथ देना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र से पूछा कि क्या डीजल बसों को ड्यूल फ्यूल में बदला जा सकता है? इस पर केंद्र ने कहा कि तकनीक तो है लेकिन इसमें काफी खर्चा होगा.

Advertisement

इस बीच बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर की हवा आज भी बेहद खराब बनी हुई है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार पहुंच गया. दिल्ली के पटपड़गंज में एक्यूआई 565, ओखला में एक्यूआई 533, आरके पुरम में एक्यूआई 426 और मंदिर मार्ग में एक्यूआई 522 रिकॉर्ड किया गया.

सबसे बुरा हाल दिल्ली से सटे शहरों का भी रहा. नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 714 और गाजियाबाद के वसुंधरा में 654 रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जो सबसे खतरनाक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement