Advertisement

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 7 साल का बच्चा किडनैप

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बच्चा अपने पिता के दोस्त के साथ भीलवाड़ा से बिहार जा रहा था.

अगवा किए गए बच्चे की तस्वीर अगवा किए गए बच्चे की तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:41 AM IST

राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक सात साल के बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बच्चे को लेकर सफर कर रहे बच्चे के पिता के दोस्त की शिकायत पर बच्चे के किडनैप का केस दर्ज कर लिया है और बच्चे को अगवा करने वालों की तलाश की जा रही है.

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पिता के दोस्त के सामने ही बच्चे को अगवा किया गया. बच्चे के पिता के दोस्त स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक दुकान से कुछ सामान खरीद रहे थे. बच्चा उनके साथ ही था, लेकिन बच्चे को कब अगवा कर लिया गया उन्हें पता ही नहीं चला.

Advertisement

घटना 8 नवंबर की है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बच्चा अपने पिता के दोस्त के साथ भीलवाड़ा से बिहार जा रहा था. बच्चे के पिता के दोस्त ने पुलिस को बयान दिया है कि जब उनकी ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुकी तो वह कुछ सामान खरीदने नीचे उतरे और उनके साथ बच्चा भी उतरा. जब वह दुकानदार को पैसा दे रहे थे तभी अचानक बच्चा गायब हो गया.

पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज किया है और बच्चे की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement