Advertisement

दिल्ली: RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाला छात्र JNU से कर रहा था PhD, 2 अन्य स्टूडेंट्स की भी हुई पहचान

दिल्ली के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में जो घटना हुई, उसमें दो छात्राओं समेत तीन की मौत हो गई. जिस एक छात्र की मौत हुई, वो केरल का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था. वह बीते आठ महीने से IAS की कोचिंग कर रहा था.

कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले मृतक छात्र (श्रेया यादव और नेविन डाल्विन) कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले मृतक छात्र (श्रेया यादव और नेविन डाल्विन)
अरविंद ओझा/श्रेया चटर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने के बाद चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस घटना में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. एक ओर दिल्ली सरकार ने इस घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं कोचिंग में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है. इस हादसे में जिस छात्र की मौत हुई है, वो केरल का रहने वाला था. नेविन डाल्विन के रूप में हुई है, जोकि बीते आठ महीनों से तैयारी कर रहा था. वह दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था. डाल्विन पटेल नगर में रहता था और सुबह करीब 10 बजे लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आया था. उसके दोस्त मृतक के परिजनों से बात करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके अलावा जिन छात्राओं की मौत हुई उनकी पहचान तान्या सोनी (25) पुत्री विजय कुमार, श्रेया यादव (25) पुत्री राजेंद्र यादव के रूप में हुई है. श्रेया ने जून/जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. वो यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी. 

Advertisement

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 3 शव बरामद: पुलिस

पुलिस ने बताया कि ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस हादसे में तीन शव बरामद किए गए हैं. उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. इसके अलावा इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, शनिवार शाम सात बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली थी. डिपार्टमेंट को कॉल किया गया था कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया है और कई छात्र फंसे हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आलम ऐसा था कि गोताखोरों को पानी में उतारना पड़ा. 

बेसमेंट में पढ़ाई कर रहे थे 30-35 छात्र

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी हुई है. इस वजह से यहां ठीक-ठाक संख्या में छात्र पढ़ रहे थे. फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, घटना के वक्त 30 छात्र मौजूद थे, जिनमें से 3 फंस गए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन छात्रों के शव बरामद किए गए. मरने वालों में दो छात्राएं और एक छात्र है.  

Advertisement

2-3 मिनट में पानी से भर गया था बेसमेंट 

शुरुआती जांच में पता चला है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी, जहां कई छात्र मौजूद थे. बेसमेंट में अचानक पानी भरने लगा था. रस्सियां फेंककर फंसे हुए छात्रों को वहां से निकाला गया. एक छात्र ने बताया कि शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होने पर जैसे ही हम बाहर निकले, तो सामने से बहुत तेज प्रेशर से पानी आ रहा था. जब तक हम लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था. उसने बताया कि बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे. 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया. वहां से निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ भी नहीं दिख रहा था. 

दिल्ली: बेसमेंट में 12 फीट पानी, बुलाने पड़े डाइवर्स, राजेंद्र नगर के IAS कोचिंग सेंटर में आई 'लापरवाही की बाढ़' ने ले ली 3 UPSC छात्रों की जान

सांसद बांसुरी स्वराज का दावा- नाले की नहीं हुई थी सफाई 

वहीं, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का दावा है कि नाले की सफाई नहीं हो पाने के कारण बेसमेंट में पानी भर गया. बांसुरी स्वराज ने दावा किया कि हफ्ते भर से बार-बार यहां के लोग विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने को कह रहे थे, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यहीं का पानी जाकर बेसमेंट में भर गया.  

Advertisement

4 मोटर पंप से निकाला गया पानी 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में इतना पानी भर गया था कि लाइब्रेरी के फर्नीचर तैरने लगे थे. इस कारण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बहुत दिक्कत हो रही थी. भारी बारिश के कारण सड़क पर पहले से ही पानी भरा था. ऐसे में बेसमेंट में पानी भरने के बाद उसे निकालने के लिए मोटर पंप का इस्तेमाल किया गया. बताया जा रहा है कि चार मोटर पंप के जरिए पानी निकाला गया.  

दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट से लापता छात्र का शव बरामद, 3 स्टूडेंट्स की मौत, 2 लोग हिरासत में

प्रदर्शन करने वाले छात्र ने क्या बताया? 

प्रदर्शन कर कर रहे एक छात्र ने कहा, "यहं 80 फीसदी लाइब्रेरी बेसमेंट में ही हैं. देखने को मिलता है कि थोड़ी ही बारिश के बाद बाढ़ आ जाती है. आजतक इस पर एमसीडी वर्क नहीं कर रही है. ये जिम्मेदारी एमसीडी की है, अगर पानी भर जा रहा है. अगर 10-15 मिनट में दिल्ली में बाढ़ आ जा रही है, सबसे पॉश एरिया है. हम ढाई-तीन लाख रुपये देकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी एमसीडी की है. यही एमसीडी अगर टपरी वाले से रुपये लेने हो तो बहुत जिम्मेदार है. एक लाइब्रेरी से रेस्क्यू करने में 12-15 घंटे लग गए. 99 फीसदी लोग नहीं बचे हैं." 

Advertisement

दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने क्या कहा? 

दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा. 

पुलिस ने बताया- अब आगे क्या होगा? 

डीसीपी (सेंट्रल दिल्ली) एम हर्षवर्धन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि शनिवार शाम को दिल्ली में भारी बारिश हुई, जिस कारण सड़क पर पानी भर गया था. अब इस मामले की जांच की जा रही है कि बेसमेंट में पानी इतनी तेजी से कैसे भर गया. उन्होंने बताया कि मृतक छात्रों के शवों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement