Advertisement

दिल्ली में चाइनीज मांझे से एक और मौत, टेंट व्यापारी का गला कटा

राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझा का कहर लोगों पर आफत बनकर टूट रहा है. इसी कड़ी में आज शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क के थाने के अंतर्गत नत्थू कॉलोनी चौक फ्लाईओवर के ऊपर एक व्यक्ति जो अपने किसी निजी काम से अपने घर शाहदरा से गाजियाबाद जा रहा था, चाइनीज मांझा की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गई.

चाइनीज मांझा चाइनीज मांझा
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • राखी के दिन भी हुई घटना
  • चाइनीज मांझे से अक्सर हो रही मौत

राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझा का कहर लोगों पर आफत बनकर टूट रहा है. इसी कड़ी में आज शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क के थाने के अंतर्गत नत्थू कॉलोनी चौक फ्लाईओवर के ऊपर एक व्यक्ति जो अपने किसी निजी काम से अपने घर शाहदरा से गाजियाबाद जा रहा था, चाइनीज मांझा की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गई. गर्दन कटने के बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया. 

Advertisement

घायल अवस्था में एक राहगीर ने उसको जीटीबी हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि उसे समय से इलाज नहीं मिला, इसी वजह से उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है.

राखी के दिन भी हुई घटना

बता दें कि राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने की यह पहली घटना नहीं है. अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं. शुकवार को शास्त्री पार्क इलाके में बाइक सवार कारोबारी की मांझा फंसने से गर्दन कट गई. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार सड़क पर गिर गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  

विपिन नामक युवक शुक्रवार को अपने परिवार के साथ बाइक से राखी का त्योहार मानने बहन के घर लोनी जा रहा था. साथ में 6 साल की बच्ची और पत्नी बैठे हुए थे. शाम करीब पांच बजे शस्त्री पार्क के पास उसके गले में मांझा फंस गया.

Advertisement

बाइक से पत्नी-बेटी के साथ जा रहा था

विपिन ने हाथ से मांझे को हटाने की कोशिश की तो उसका हाथ भी कट गया. उसने तुरंत बाइक रोकी. पत्नी और बच्ची को उतारा. दोनों को बाइक से उतारते ही विपिन सड़क पर गिर पड़ा.

विपिन का जब हेलमेट उतारा गया तो बहुत ज्यादा खून बह रहा था. उसे राहगीरों की मदद से ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही समेत हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि विपिन परिवार के साथ नांगलोई के राजधानी पार्क इलाके में रहता था. उसके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. विपिन ब्रेड सप्लाई का कारोबार करता था.
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement