
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बीच जब प्रतिबंध लगाए गए तो शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया. ‘जाम’ के चाहने वालों को इससे काफी दिक्कत हुई लेकिन अब दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है. जैसे ही इस बारे में जानकारी सामने आई तो दिल्ली में लोगों ने बुकिंग करने के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट को ढूंढना शुरू कर दिया.
ऐसे में दिल्ली में ऑनलाइन शराब कब मिल पाएगी और कैसे मिल पाएगी, आप पूरी बात समझिए...
क्या है दिल्ली सरकार का नया आदेश?
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम 2021 के तहत शराब की डिलीवरी किसी भी व्यक्ति के घर की जा सकेगी, इसके लिए मोबाइल ऐप या पोर्टल द्वारा शराब बुक की जा सकेगी. हालांकि, ये सुविधा सिर्फ घर पर ही मिलेगी यानी किसी दफ्तर या हॉस्टल में शराब की डिलीवरी नहीं होगी.
क्लिक करें: दिल्ली में घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं शराब, केजरीवाल सरकार ने होम डिलीवरी की दी इजाजत
क्या इसके लिए कोई एप्लीकेशन या वेबसाइट लॉन्च हुई है?
दिल्ली सरकार ने अभी सिर्फ अपने नियम में बदलाव किया है. यानी ये तुरंत लागू नहीं हुआ है. ऐसे में अगर आप तुरंत किसी मोबाइल ऐप या वेबसाइट की तलाश में हैं, जिससे आपको घर पर शराब मिल जाएगी तो ऐसा नहीं हो रहा है.
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, नए गैजेट के जरिए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के जरिए शराब की डिलीवरी करने का नियम बनाया गया है. ये सुविधा तब लागू होगी जब शराब विक्रेताओं को L-13 लाइसेंस मिल जाएगा. अभी कोई लाइसेंस जारी नहीं हुए हैं और ना ही कोई ऐप या पोर्टल बनाया गया है.
कौन कर पाएगा दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी?
वैसे तो अभी शराब की होम डिलीवरी शुरू नहीं हुई है और ना ही इसके नियमों के बारे में बताया गया है. लेकिन जिस विक्रेता को L-13 लाइसेंस मिलेगा, वह देशी और विदेशी शराब की डिलीवरी घर पर कर पाएगा. अभी दिल्ली सरकार ने ये साफ नहीं किया है कि किस-किसको डिलीवरी करने का मौका दिया जाएगा.
लेकिन अगर देश के अन्य हिस्सों में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी को देखें तो कोलकाता, महाराष्ट्र, ओडिशा के कुछ इलाकों में जहां ये सुविधा दी गई है वहां अमेजन, स्वीगी और जोमोटो जैसे डिलीवरी एप्स पर ये सर्विस मौजूद थी.